ललचाई नज़रों से देखेगी ननद, जब पहनेंगी Alia Bhatt के झुमके
Image credits: our own
गोल्डन चांदबाली
अगर आप किसी फंक्शन या शादी में शरारा, गरारा या लहंगा पहन रही है तो आलिया भट्ट की इस चांद बाली को ट्राई कर सकती। एथेनिक आउटफिट के साथ चांद बाली बहुत सुंदर लगती है।
Image credits: our own
हैवी झुमका
आलिया ने यहां हैवी झुमका पहना है जिसे आप फ्लोरल या डिजिटल प्रिंट की साड़ी के साथ टीम अप कर सकती हैं। इस झुमके के साथ बंधे बाल ज्यादा सुंदर लगते हैं।
Image credits: our own
गोल्डन झुमका
अगर आप धोती कुर्ता सेट, या फिर पंजाबी पटियाला सूट पहन रही है तो यह गोल्डन झुमका बहुत सुंदर लगेगा। इसके साथ बालों में परांदा लगाना ना भूले।
Image credits: our own
मीनाकारी झुमका
साड़ी के साथ अगर आप चोकर नहीं पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का यह मीनाकारी झुमका ही काफी है जिसे साड़ी या लहंगे पर पहनकर आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: our own
ऑक्सिडाइज्ड झुमकी
अगर आप कॉटन की साड़ी है या कॉटन का सूट पहन रही है तो आलिया भट्ट की यह लेयर्ड ऑक्सिडाइज्ड झुमकी परफेक्ट मैच है जिसे पहन कर आप बहुत एलिगेंट लगेंगी।
Image credits: our own
कुंदन झुमका
बनारसी साड़ी के साथ यह कुंदन झुमका आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसके साथ बालों में गजरा लगाना ना भूलें।