अगर आप किसी फंक्शन या शादी में शरारा, गरारा या लहंगा पहन रही है तो आलिया भट्ट की इस चांद बाली को ट्राई कर सकती। एथेनिक आउटफिट के साथ चांद बाली बहुत सुंदर लगती है।
आलिया ने यहां हैवी झुमका पहना है जिसे आप फ्लोरल या डिजिटल प्रिंट की साड़ी के साथ टीम अप कर सकती हैं। इस झुमके के साथ बंधे बाल ज्यादा सुंदर लगते हैं।
अगर आप धोती कुर्ता सेट, या फिर पंजाबी पटियाला सूट पहन रही है तो यह गोल्डन झुमका बहुत सुंदर लगेगा। इसके साथ बालों में परांदा लगाना ना भूले।
साड़ी के साथ अगर आप चोकर नहीं पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का यह मीनाकारी झुमका ही काफी है जिसे साड़ी या लहंगे पर पहनकर आप हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
अगर आप कॉटन की साड़ी है या कॉटन का सूट पहन रही है तो आलिया भट्ट की यह लेयर्ड ऑक्सिडाइज्ड झुमकी परफेक्ट मैच है जिसे पहन कर आप बहुत एलिगेंट लगेंगी।
बनारसी साड़ी के साथ यह कुंदन झुमका आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसके साथ बालों में गजरा लगाना ना भूलें।