Travel

झाड़ी के नाम पर बसा था मसूरी हिल स्टेशन, नहीं भूल पाएंगे ये 5 स्थान

Image credits: insta

उत्तराखंड का खूबसूरत मसूरी हिल स्टेशन

उत्तराखंड में बसे मसूरी हिल स्टेशन को मसूरी झाड़ अधिक उगने के कारण ये नाम दिया गया। 1800 सदी में ब्रिट‌िश म‌िल‌िट्री ऑफिसर ने ये मसूरी हिल स्टेशन खोजा था। 

Image credits: social media

1. गन हिल रोपवे

उत्तराखंड स्थित मसूरी गर्मियों में कूल स्पॉट में एक है। Gun Hill Ropeway मसूरी के पॉपुलर डेस्टिनेशन में एक है। नैचुरल व्यू के साथ यहां हनुमान मंदिर फेमस है। 
 

Image credits: insta

2. केम्प्टी फॉल्स (Kempty Falls)

अगर मसूरी जा रहे हैं तो वॉटर फॉल केम्प्टी फॉल्स का मजा जरूर लें। 1,364 मी. की ऊंचाई से गिरने वाले पानी में नहाने का आनंद जरूर लें।  

Image credits: insta

3.मसूरी का गन हिल प्वाइंट

मसूरी की सेकेंड हाइएस्ट पीक गन हिल प्वाइंट फेमस व्यू पाउंट है। ये पॉइंट मसूरी के मॉल रोड से करीब 1.7 किमी दूर स्थित है। 
 

Image credits: insta

4.मसूरी का कंपनी गार्डन

मॉल रोड से करीब 3 किमी दूर स्थित कंपनी गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है। आप यहां फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। 

Image credits: insta

5. लेक मिस्ट में लें खूबसूरत नज़ारों का मज़ा

सेनिक व्यू के लिए मसूरी के लेक मिस्ट में समय बिताना फायदे का सौदा रहेगा। आप बोट की मदद से लेक मिस्ट घूम खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं। 
 

Image credits: insta

6. झड़ीपानी झरना, मसूरी

अगर आप नैचुरल ब्यूटी के साथ झरने का मजा लेना चाहते हैं तो मसूरी शहर से करीब 7 किमी दूर Jharipani जरूर जाएं। यहां फ्री इंट्री की जा सकती हैं। 

Image credits: insta

मई की गर्मी में आएगा मज़ा, जब Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़

इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में

गर्मियों में यहां जाएं छुटि्टयां बिताने, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च