उत्तराखंड में बसे मसूरी हिल स्टेशन को मसूरी झाड़ अधिक उगने के कारण ये नाम दिया गया। 1800 सदी में ब्रिटिश मिलिट्री ऑफिसर ने ये मसूरी हिल स्टेशन खोजा था।
उत्तराखंड स्थित मसूरी गर्मियों में कूल स्पॉट में एक है। Gun Hill Ropeway मसूरी के पॉपुलर डेस्टिनेशन में एक है। नैचुरल व्यू के साथ यहां हनुमान मंदिर फेमस है।
अगर मसूरी जा रहे हैं तो वॉटर फॉल केम्प्टी फॉल्स का मजा जरूर लें। 1,364 मी. की ऊंचाई से गिरने वाले पानी में नहाने का आनंद जरूर लें।
मसूरी की सेकेंड हाइएस्ट पीक गन हिल प्वाइंट फेमस व्यू पाउंट है। ये पॉइंट मसूरी के मॉल रोड से करीब 1.7 किमी दूर स्थित है।
मॉल रोड से करीब 3 किमी दूर स्थित कंपनी गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है। आप यहां फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
सेनिक व्यू के लिए मसूरी के लेक मिस्ट में समय बिताना फायदे का सौदा रहेगा। आप बोट की मदद से लेक मिस्ट घूम खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं।
अगर आप नैचुरल ब्यूटी के साथ झरने का मजा लेना चाहते हैं तो मसूरी शहर से करीब 7 किमी दूर Jharipani जरूर जाएं। यहां फ्री इंट्री की जा सकती हैं।