Lifestyle

खुश हो जाएगी साली, जब जीजू गिफ्ट करेंगे आलिया भट्ट जैसे कुर्ता सेट

Image credits: our own

पर्पल एंब्रायडर्ड अनारकली कुर्ता सेट

पर्पल कलर के डबल शेडेड अनारकली कुर्ता सेट पर हैवी एंब्रॉयडरी है। आलिया ने लेयर्ड झुमकी पहनी है। इस तरह का कुर्ता सेट ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹3000 में आसानी से मिल जाएगा ।

Image credits: our own

अनारकली कुर्ता सेट

आलिया ने यहां न्यूड कलर का अनारकली कुर्ता सेट पहना है और मैचिंग सैंडल पहन है। कानों में  झुमकी और मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: our own

ब्लैक अनारकली कुर्ता सेट

ब्लैक कलर के अनारकली कुर्ता सेट पर मोटिफ वर्क है। आलिया यहां सिंपल लुक में है। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह का अनारकली सूट ₹1500 में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

पटियाला कुर्ता सेट

आलिया ने पटियाला कुर्ता सेट पहना है जिस पर हैवी वर्क है,दुपट्टे पर बॉर्डर लेस लगी हुई है।आलिया ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनकर लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह  सोनी कुड़ी लग रही है।

Image credits: our own

ब्लैक अनारकली कुर्ता सेट

ब्लैक कलर के अनारकली कुर्ता सेट पर सिक्विन का वर्क है ।आलिया ने यहां मेटल की हैवी चांदबाली पहनी है और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

प्रिंटेड अनारकली कुर्ता सेट

आलिया ने यहां पर डिजिटल प्रिंटेड अनारकली कुर्ता सेट पहना है। हमेशा की तरह वह  सिंपल लुक में है। इस तरह का अनारकली कुर्ता सेट ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹2000 में आसानी से मिल जाएगा

Image credits: our own

ब्लैक कुर्ता सेट

ब्लैक कलर के शरारा सेट पर एथेनिक मोटिफ वर्क है।आलिया ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है।मिनिमल मेकअप के साथ माथे पर बिंदी लगाकर लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं।

Image credits: our own

Shocking! यूट्यूबर की पत्नी ने तीन बच्चों के बाद घटा लिया इतना वजन

सासू मां लगाएंगी काला टीका,जब नई दुल्हन पहनेगी कृति खरबंदा की साड़ी

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी,वियर करके तो देखें Vidya Balan के आउटफिट

अयोध्या के अलावा भारत के प्रसिद्ध 5 राम मंदिर, मुरादें होती हैं पूरी