Shocking! यूट्यूबर की पत्नी ने तीन बच्चों के बाद घटा लिया इतना वजन
lifestyle Apr 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
पायल मलिक का शॉकिंग ट्रांसफॉरमेशन
अरमान मलिक की पत्नी और व्लॉगर पायल मलिका शॉकिंग ट्रांसफॉरमेशन देखकर फैंस हैरान हो गए हैं। पायल ने कम ही समय में तेजी से वजन कम किया है।
Image credits: social media
Hindi
यू ट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी हैं पायल मलिक
यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है।
Image credits: social media
Hindi
जुड़वा बच्चों की डिलिवरी के बाद पायल का बढ़ गया था वजन
पायल मलिक के तीन बच्चे हैं। पिछले साल ही उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बच्चों के जन्म के बाद पायल मलिक का वजन तेजी से बढ़ गया था।
Image credits: social media
Hindi
पायल मलिक का ट्रांसफॉरमेशन
अब इंटरनेट में पायल मलिक के ट्रांसफॉरमेशन को देख फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या वाकई पायल के तीन बच्चे हैं।
Image credits: social media
Hindi
जिम में खूब पसीना बहा कर पायल ने कम किया वजन
पायल अक्सर जिम में पसीना बहाते दिखते हैं। पायल मलिक की वेट लॉस जर्नी में अरमान मलिक ने भी खूब साथ दिया।
Image credits: social media
Hindi
पायल मलिक रखती हैं डाइट का ख्याल
पायल मलिक रोजाना हेल्दी डाइट लेने के साथ ही वर्कआउट भी करती हैं। डिलिवरी के एक साल बाद पायल का इतना वजन कम करना किसी को भी हैरान कर सकता है।
Image credits: social media
Hindi
पायल मलिक शेयर करती हैं अपनी ज्यादातर एक्टिविटी
पायल अपनी डेली लाइफ एक्टिविटी को इंस्टाग्राम और व्लॉग के जरिए फैंस को शेयर करती हैं। आपको बताते चले कि पायल का एक 12 साल बेटा भी है जिसका नाम चिरायु है।