Lifestyle

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी,वियर करके तो देखें Vidya Balan के आउटफिट

Image credits: insta

विद्या बालन की रेड पेप्लम ड्रेस

विद्या बालन की रेड पेप्लम ड्रेस स्टाइलिश लग रही है। आप ऑक्सीडाइज जूलरी और हील्स के साथ आउटफिट को रिक्रिएट करें। मेकअप जितना सिंपल रहेगा। अटायर उतना खिलेगा। 

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट सूट डिजाइन

आजकल फ्लोरल प्रिंट चलन में है। वेट ज्यादा है तो विद्या बालन की लूज कुर्ती को ब्रॉड शरारा या स्कर्ट संग पेयर करें। समर लुक के लिए बन हेयरस्टाइल बेस्ट है ये लुक को इन्हैंस करेंगा। 

Image credits: insta

विद्या बालन का पंजाबी लुक

राउंड नेक फुल स्लीव कुर्ती को विद्या बालन ने पैंट संग वियर किया है। आप भी इससे-मिलता जुलता सूट ऑनलाइन और बाजार दोनों जगह से 1 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

पैप्लम सूट में विद्या बालन का कहर

सिंपल लुक में कहर ढाना है तो विद्या बालन का पैप्लम सूट ट्राई करें। वी नेक डिजाइन में ऐसी कुर्ती 700 तक मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग-कंट्रास्ट प्लाजो के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

ब्लैक अनारकली सूट में विद्या बालन

विद्या बालन ने राउंड नेक ब्लैक अनारकली सूट पहना है। जिसमें फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। अगर आपका वेट ज्यादा है तो एक्ट्रेस की तरह ऐसा सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजों विद्या बालन का रॉयल लुक

विद्या बालन ने डीप नेक प्रिंट कलीदार शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग प्लाजो के साथ कैरी किया है जो स्टाइलिश लग रहा है। आप ये लुक रिक्रिएट करें। किटी पार्टी-इवेटं के लिए ये अटायर बेस्ट है।

Image credits: insta

प्रिंटेड काफ्तान सूट

प्रिंटेड काफ्तान सूट में विद्या बालन शानदार लग रही है। समर लुक के लिए आप ऐसा आउटफिट चुन सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ एक्सट्रा फैट छिपाता है। आप बन के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

अयोध्या के अलावा भारत के प्रसिद्ध 5 राम मंदिर, मुरादें होती हैं पूरी

ये पीला जूस पीकर 46 की उम्र में 26 की लगती हैं Lara Dutta

राम नवमी में पहनें इन 5 रंगों की बनारसी साड़ियां, लगेंगी खूबसूरत नारी

रामनवमी होगा चमत्कार! खुद सूर्यदेव इस तरह से करेंगे रामलला को नमस्कार