कृति ने यहां पोलका प्रिंट की शरारा साड़ी पहना है जिसका लुक काफी यूनिक है। अगर आप इंडो वेस्टर्न का फ्यूजन चाहती हैं तो यह साड़ी एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
लाइम ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी
कृति ने लाइम ग्रीन ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर मरून एंब्रॉयडरी है। स्ट्राप ब्लाउज उनके लुक को हॉट बना रहा है। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹1500 में मिल जाएगी।
Image credits: our own
सैटिन साड़ी
अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो कृति खरबंदा के वार्डरोब से सैटिन कि यह साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹1500 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
ऐश कलर जॉर्जेट साड़ी
ऐश कलर की जॉर्जेट साड़ी पर कामदानी बनी हुई है। कृति बिल्कुल सिंपल लुक में है । इस साड़ी के साथ मोतियों का सिंगल लड़ी वाला हार शानदार लगेगा।
Image credits: our own
ग्रीन सिल्क साड़ी
कृति ने यहां ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहना है जिसका बॉर्डर गोल्डन है। उन्होंने पिंक कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज लगाया है और मल्टीपल लड़ियों का लंबा हार पहनकर लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
रेड स्ट्राइप्ड साड़ी
कृति ने रेड और वाइट कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी पहना है जिस पर उन्होंने बेल्ट लगाया है। अगर आप वर्किंग वुमन है तो ऑफिस फंक्शन में इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं एलिगेंट लगेंगी।
Image credits: our own
व्हाइट एंब्रायडर्ड साड़ी
कृति की वाइट साड़ी पर ब्लैक एंब्रॉयडरी है। उन्होंने इसके साथ नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत सुंदर लग रही है।