नवरात्री में लगेंगी संस्कारी, जब पहन कर निकलेंगी आलिया भट्ट की साड़ी
Hindi

नवरात्री में लगेंगी संस्कारी, जब पहन कर निकलेंगी आलिया भट्ट की साड़ी

चैत्र नवरात्री पर साड़ी की डिमांड
Hindi

चैत्र नवरात्री पर साड़ी की डिमांड

 

चैत्र नवरात्री पर वुमंस साड़ी पहनना ज़्यादा पसंद करती हैं।  पूरे साज श्रृंगार के साथ तैयार होकर 9 दिन का व्रत रहती हैं। ऐसे में आप आलिया भट्ट के वार्डरों कलेक्शन को कपय कर सकती हैं। 

Image credits: our own
ग्रीन साड़ी
Hindi

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी के साथ आलिया ने कानों में सोने की झुमकी पहनी है माथे पर बिंदी लगाइए और बालों को जुड़ा बनाकर बांध लिया है। नवरात्रि में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: our own
फ्लोरल साड़ी
Hindi

फ्लोरल साड़ी

आलिया ने व्हाइट कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है कानों में झुमकी पहनी है गजरा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। नवरात्रि के लिए यह लुक भी बेस्ट रहेगा।

Image credits: our own
Hindi

कलमकारी प्रिंट साड़ी

आलिया ने डार्क ब्राउन कलर की कलमकारी प्रिंट की साड़ी पहनी है । और साथ में नेवी ब्लू कलर की कॉटन स्टॉल कैरी किया है। इसके साथ पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

येलो एंब्रायडर्ड साड़ी

आलिया ने येलो कलर की एंब्रायडर्ड ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है और गले में मोती का चोकर पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

पिंक और ग्रीन कलर की जॉर्जेट साड़ी में आलिया  सिंपल लुक में है। उन्होंने कोई ज्वेलरी नहीं पहनी है लेकिन आप चाहे तो इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयरि या कुंदन की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी पर गोल्डन लेस लगी है। गले में आलिया ने मोतियों का चोकर पहना है । मरून लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है और इसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

नवरात्रि-ईद में चमकेंगी आप,बस पहन लें ये 8 Organza Saree

इन जूतों को खरीदने में बिक जाएंगे लखपति,उल्कापिंड से बनकर हुआ तैयार

पटोला सिल्क से कांजीवरम तक, Gudi Padwa में चार चांद लगा देंगी ये साड़ी

डिमांड में साटन से ऑर्गेंजा तक ये साड़ियां,नवरात्रि में पहन लगेंगी अलग