Lifestyle
पार्टी से लेकर पूजा- पाठ तक टिशू सिल्क साड़ी से बेहतर कुछ नहीं है। आप भी जाह्नवी की तरह सिंपल ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी संग ऐसी साड़ी नवरात्रि पर पहन सकती हैं।
नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। नवरात्रि में लाल रंग शुभ माना जाता है। आप भी फ्लोरल एब्रॉयडरी पर नेट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। ये दिखने में स्टाइलिश लगती है।
गर्मियों में सिफॉन सिल्क फैब्रिक साड़ी परफेक्ट लुक देती है। आप नवरात्रि पूजा के लिए इसे भी चुन सकती हैं। बाजार में 1K के अंदर ये मिल जाएगी। कंट्रास्ट ब्लाउज संग लुक पूरा करे।
फिगर फ्लॉन्ट करना है तो आप नवरात्रि पर सीक्वेंस साड़ी को चुनें। आप ड्रिप पल्लू और ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे ऑप्शन बना सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट लगाएं।
शिमरी साड़ी गर्मियों में पार्टी के लिए बेस्ट है। आप ऑफ व्हाइट कलर में कृति सेनन जैसी साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप कर बिजलियां गिरा सकती हैं।
नवरात्रि पर हैवी लुक नहीं चाहिए तो मौनी रॉय जैसी साटन साड़ी ट्राई करें। आप इसे गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज संग टीमअप करें। जूलरी के लिए ऑक्सीडेंट इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे।
आजकल प्लाजो पैर्टन पर रेडी टू वियर भी खूब चलन में है। कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। ऑनलाइन-ऑफलाइन आप इसे 2-3 हजार में खरीद सकती हैं।
कॉटन लखनवी साड़ी गर्मियों में स्टाइलिश लगने के साथ कंफर्ट देती है। ये थोड़ी महंगी होती है लेकिन ग्लैम लुक चाहिए तो आप इसे च्वाइज बना सकती हैं। मार्कट 3 हजार के अंदर ये मिल जाएगी।