डिमांड में साटन से ऑर्गेंजा तक ये साड़ियां,नवरात्रि में पहन लगेंगी अलग
Hindi

डिमांड में साटन से ऑर्गेंजा तक ये साड़ियां,नवरात्रि में पहन लगेंगी अलग

टिशू सिल्क साड़ी
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

पार्टी से लेकर पूजा- पाठ तक टिशू सिल्क साड़ी से बेहतर कुछ नहीं है। आप भी जाह्नवी की तरह सिंपल ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी संग ऐसी साड़ी नवरात्रि पर पहन सकती हैं। 

Image credits: our own
फ्लोरल एब्रॉयडरी नेट साड़ी
Hindi

फ्लोरल एब्रॉयडरी नेट साड़ी

नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। नवरात्रि में लाल रंग शुभ माना जाता है। आप भी फ्लोरल एब्रॉयडरी पर नेट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर करें। ये दिखने में स्टाइलिश लगती है।

Image credits: our own
सिफॉन सिल्क फैब्रिक साड़ी
Hindi

सिफॉन सिल्क फैब्रिक साड़ी

गर्मियों में सिफॉन सिल्क फैब्रिक साड़ी परफेक्ट लुक देती है। आप नवरात्रि पूजा के लिए इसे भी चुन सकती हैं। बाजार में 1K के अंदर ये मिल जाएगी। कंट्रास्ट ब्लाउज संग लुक पूरा करे।

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

फिगर फ्लॉन्ट करना है तो आप नवरात्रि पर सीक्वेंस साड़ी को चुनें। आप ड्रिप पल्लू और ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे ऑप्शन बना सकती हैं। डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट लगाएं।

Image credits: our own
Hindi

शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ी गर्मियों में पार्टी के लिए बेस्ट है। आप ऑफ व्हाइट कलर में कृति सेनन जैसी साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ टीमअप कर बिजलियां गिरा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

साटन साड़ी

नवरात्रि पर हैवी लुक नहीं चाहिए तो मौनी रॉय जैसी साटन साड़ी ट्राई करें। आप इसे गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज संग टीमअप करें। जूलरी के लिए ऑक्सीडेंट इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे।

Image credits: our own
Hindi

प्लाजो रेडी टू वियर साड़ी

आजकल प्लाजो पैर्टन पर रेडी टू वियर भी खूब चलन में है। कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। ऑनलाइन-ऑफलाइन आप इसे 2-3 हजार में खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कॉटन लखनवी साड़ी

कॉटन लखनवी साड़ी गर्मियों में स्टाइलिश लगने के साथ कंफर्ट देती है। ये थोड़ी महंगी होती है लेकिन ग्लैम लुक चाहिए तो आप इसे च्वाइज बना सकती हैं। मार्कट 3 हजार के अंदर ये मिल जाएगी।

Image credits: our own

नवरात्रि में देवी प्रिंट के ब्लाउज-साड़ी, लुक में लगा देंगे चार चांद

तपती धूप में Alaya F के Summer outfits देंगे ठंडक, कॉपी करें Ideas

कहीं नकली तरबूज तो नहीं खा रहे आप? 1 मिनट में यूं करे असली की पहचान

अल्लू अर्जुन सहित ये 5 सेलिब्रिटी हैं महंगी Rolls-Royce के मालिक