Lifestyle

नवरात्रि-ईद में चमकेंगी आप,बस पहन लें ये 8 Organza Saree

Image credits: our own

क्रिस्टल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

इस बार नवरात्रि पर क्रिस्टल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई करें। मार्केट में फ्लोरल प्रिंट,जरकन स्टोन वर्क की साड़ी 2 हजार में मिल जाएगी जिसे हैवी जूलरी संग पार्टी में पहन सकती हैं। 

 

Image credits: our own

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

पर्पल कलर खूबसूरती को बढ़ा देता है। ईद और नवरात्रि पर ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। प्लेन वन स्ट्रिप ब्लाउज मिनिमल सिल्वर जूलरी संग इसे वियर कर आप हूर लगेंगी।

Image credits: our own

हिबिस्कस वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

हिबिस्कस वर्क ऑर्गेंजा साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती है। Meesho-Myntra पर 1000-1500 के अंदर मिल जाएगी। साड़ी संग ऑफ शोल्डर ब्लाउज या बस्टियर ब्लाउज खिलेगा। 

Image credits: our own

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी स्लिम लड़कियों पर ज्यादा खिलती है। अगर आप फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी को हैवी एब्रायडरी ब्लाउज के साथ टीमअप करें।

Image credits: our own

प्योर सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी

प्योर सिल्क साड़ी गर्मियों के लिए बेस्ट है। अगर हैवी साड़ी नहीं पहनती है तो आप प्योर सिल्क ऑर्गेंजा पैर्टन पर हैंड प्रिंट फैब्रिक को चुनें इसे आप ब्रालेट के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

 

Image credits: our own

थ्रेड वर्क आर्गेंजा साड़ी

वर्किंग वुमन पर थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी खूब खिलेगी। आप इसे स्लीवलेस और डीपनेक ब्लाउज के साथ टीमअप करें। 2-3 हजार में बाजार और Myntra जैसी एप ये साड़ी आराम से मिल जाएगी।

Image credits: our own

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

पार्टी वियर साड़ी ढूंढ रही हैं तो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। प्रीमियम हैवी और थ्रेड वर्क में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। जहां सीक्वेंस एंब्रॉयडरी वर्क स्टाइलिश लगता है। 

 

 

Image credits: our own

इन जूतों को खरीदने में बिक जाएंगे लखपति,उल्कापिंड से बनकर हुआ तैयार

पटोला सिल्क से कांजीवरम तक, Gudi Padwa में चार चांद लगा देंगी ये साड़ी

डिमांड में साटन से ऑर्गेंजा तक ये साड़ियां,नवरात्रि में पहन लगेंगी अलग

नवरात्रि में देवी प्रिंट के ब्लाउज-साड़ी, लुक में लगा देंगे चार चांद