Lifestyle

पटोला सिल्क से कांजीवरम तक, Gudi Padwa में चार चांद लगा देंगी ये साड़ी

Image credits: social media

कंगना की तरह वियर करें Chiffon Silk Saree

Chiffon Silk Saree का पीला रंग वाकई कंगना पर खूब जंच रहा है। आप भी पूजा के दिन येलो रंग की Chiffon Silk Saree कॉन्ट्रॉस्ट कलर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

पूजा के खास दिन में पहनें Kanjivaram Silk Saree

 Kanjivaram Silk Saree बेहद सुंदर साड़ी होती है। इसके हैवी गोल्डन बॉर्डर साड़ी के लुक को और भी खास बना देते हैं। आप हैवी पर्ल नेकलेस के साथ लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: social media

Gudi Padwa में पहनें Silk with Bandhani

बांधनी सिल्क साड़ी गार्मी के मौसम में आरामदायक होती हैं।आप इस साड़ी के साथ डीप वी नेक स्टाइलिश ब्लाउज पहन लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: social media

हैवी लुक के लिए चुनें Art Silk saari

Gudi Padwa में हैवी लुक कैरी करना चाहती हैं तो Art Silk saari चूज कर सकती हैं। इस साड़ी में आपके ऊपर 3/4 ,एल्बो साइज ब्लाउज विद बॉर्डर बेहद सुंदर लगेगा। 

Image credits: social media

नया ट्राय करना है तो पहनें Patola Silk Saree

 Patola Silk Saree ट्रेडीशनल साड़ियों से थोड़ा हटकर लुक देती है। कम उम्र की महिलाओं में पटोला सिल्क साड़ी बेहद आकर्षक लगती है। 

Image credits: social media

कूल लुक के लिए चुनें Plain Satin Silk Saree

अगर आपको हैवी साड़ियां पहनना अच्छा नहीं लगता है तो आप   Plain Satin Silk Saree भी चूज कर सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज मैच और सिग्नेचर ईयरिंग जरूर पहनें। 

Image credits: social media

बनारसी सिल्क साड़ी का क्रेज नहीं हुआ कम

सिल्क साड़ियों में बनारसी सिल्क साड़ी लुक में चार चांद लगा देती है। आप भी तमन्ना भाटिया के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

डिमांड में साटन से ऑर्गेंजा तक ये साड़ियां,नवरात्रि में पहन लगेंगी अलग

नवरात्रि में देवी प्रिंट के ब्लाउज-साड़ी, लुक में लगा देंगे चार चांद

तपती धूप में Alaya F के Summer outfits देंगे ठंडक, कॉपी करें Ideas

कहीं नकली तरबूज तो नहीं खा रहे आप? 1 मिनट में यूं करे असली की पहचान