Lifestyle

सलवार-सूट में लगेंगी शानदार,Try करें Alia Bhatt के लुक्स

Image credits: instagram

वेलवेट शरारा सेट

वेलवेट फेब्रिक पैर्टन पर आप आलिया भट्ट की तरह शरारा सेट खरीद सकती हैं। मार्केट में इस तरह के कई डिजाइन मिल जाएंगे। मिनिमल मेकअप संग ये अटायर खूब खिलता है। 

Image credits: instagram

अनारकली सूट

अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो आलिया भट्ट का अनारकली सूट ट्राई करें एत्ट्रेस ने मल्टीकलर बॉर्डर वाले स्काइब्लू कुर्ती को मल्टीकरल पैंट और दुपट्टे संग वियर किया जो हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram

चिकनकरी सूट

चिकनकरी कुर्ती का जमाना गया अब आप चिकनकरी सूट ट्राई करें। ये थोड़े महंगे होते हैं पर गजब का लुक देते हैं। एक्ट्रेस ने यू नेक फुल लेथ व्हाइट सूट ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग पहना है।

Image credits: instagram

अनारकली सूट

बोटनेक अनारकली सूट में आलिया भट्ट का रॉयल लुक देखते बन रहा है। सूट में प्लेटें दी गई हैं जो यूनिक लग रही हैं। आप भी इस पैर्टन के सूट को हैवी दुपट्टे संग वियर करें।

Image credits: instagram

ब्लैक सूट

ब्लैक शिमरी सूट में आलिया भट्ट का क्या ही कहना। फुल स्लीव सूट को उन्होंनी मैचिंग दुपट्टे और इयररिंग्स संग पहना है। हैवी इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप लुक को कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram

प्लाजो सेट

प्लाजो सेट समर कलेक्शन के लिए बेस्ट है। आप आलिया भट्ट की तरह लाइटवेट प्लाजो सेट को हैवी ज्वेलरी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। मेकअप को मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram

यलो सूट

अगर आप हैवी सूट चाहती हैं तो आलिया के येलो व्हाइट इंब्रॉयडरी सूट से इंसिप्रेशन लें। आप शादी-फंक्शन में इस तरह के सूट को पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

48 की उम्र में लगेंगी 28 की,फॉलो करे Sushmita Sen का डाइट प्लान

Valentine's Day पर बनेगा पार्टनर का मूड ! Explore करें ये जगह

खास पगड़ी,सादा खाना,लग्जरी कार,ऐसी लाइफ जीते हैं बागेश्वर धाम सरकार

13 गाय,10 बछड़ा, 22 हज़ार कैश, क्या इतनी सम्पत्ति है नितीश कुमार के पास