Lifestyle

13 गाय,10 बछड़ा, 22 हज़ार कैश ! क्या इतनी सम्पत्ति है नितीश कुमार के पास

Image credits: our own

9 वी बार बनेंगे नीतीश मुख्यमंत्री

बिहार में बार फिर सियासी पारा गर्म है। नितीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में 9 वी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। 

 

Image credits: our own

साधारण जीवन जीते हैं नितीश

नितीश के बारे में कहा जाता है की वो साधारण जीवन जीते हैं , ऐसे में लोग उनकी सम्पत्ति के बारे में  काफी उत्सुक हैं। 

 

Image credits: our own

नीतीश कुमार के पास 1.64 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति

कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट के मुताबिक नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 22 हज़ार 552 रुपये कैश हैं । जबकि 49 हज़ार रुपये बैंक खातों में जमा है। 

 

Image credits: our own

11 लाख की गाडी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है, जिसकी कीमत 11.32 लाख है। नीतीश कुमार के पास द्वारका (नई दिल्ली) में एक फ्लैट है।

Image credits: our own

लग्जरी लाइफ के शौकीन नहीं हैं  नीतीश कुमार

नीतीश के पास दो सोने की रिंग, 13 गाय और 10 बछड़े है। फिलहाल नीतीश कुमार लग्जरी लाइफ के शौकीन नहीं हैं। 

 

Image credits: our own

2000 में पहली बार बने थे मुख्यमंत्री

 3 मार्च 2000 को बिहार के पहली बार सीएम बने नीतीश कुमार ने साल 2022 में भाजपा से गठबंधन तोड़ते हुए राजद के साथ सरकार बनाई थी और वो 'इंडिया अलायंस' के बड़े चेहरों में से एक रहे है।

Image credits: our own

CM पद की शपथ लेंगे नीतीश

आज शाम पांच बजे नौवीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, दो डिप्टी सीएम समेत 8 नेता बनेंगे मंत्री।

Image credits: our own

पार्टी में दिखेगी सबसे जुदा,पहनें Shweta Tiwari की बेटी के आउफिट

20 रुपये में रूखी त्वचा होगी मुलायम ! सर्दियों में हैक करें ये टिप्स

एलन मस्क से छिना अमीर शख्स का ताज,इस अरबपति ने पलटी बाजी

पड़ोसन हो जाएगी फैन,जब पहनेंगी Tejasswi Prakash के 10 ब्लाउज