13 गाय,10 बछड़ा, 22 हज़ार कैश ! क्या इतनी सम्पत्ति है नितीश कुमार के पास
lifestyle Jan 28 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
9 वी बार बनेंगे नीतीश मुख्यमंत्री
बिहार में बार फिर सियासी पारा गर्म है। नितीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में 9 वी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
Image credits: our own
Hindi
साधारण जीवन जीते हैं नितीश
नितीश के बारे में कहा जाता है की वो साधारण जीवन जीते हैं , ऐसे में लोग उनकी सम्पत्ति के बारे में काफी उत्सुक हैं।
Image credits: our own
Hindi
नीतीश कुमार के पास 1.64 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति
कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट के मुताबिक नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 22 हज़ार 552 रुपये कैश हैं । जबकि 49 हज़ार रुपये बैंक खातों में जमा है।
Image credits: our own
Hindi
11 लाख की गाडी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है, जिसकी कीमत 11.32 लाख है। नीतीश कुमार के पास द्वारका (नई दिल्ली) में एक फ्लैट है।
Image credits: our own
Hindi
लग्जरी लाइफ के शौकीन नहीं हैं नीतीश कुमार
नीतीश के पास दो सोने की रिंग, 13 गाय और 10 बछड़े है। फिलहाल नीतीश कुमार लग्जरी लाइफ के शौकीन नहीं हैं।
Image credits: our own
Hindi
2000 में पहली बार बने थे मुख्यमंत्री
3 मार्च 2000 को बिहार के पहली बार सीएम बने नीतीश कुमार ने साल 2022 में भाजपा से गठबंधन तोड़ते हुए राजद के साथ सरकार बनाई थी और वो 'इंडिया अलायंस' के बड़े चेहरों में से एक रहे है।
Image credits: our own
Hindi
CM पद की शपथ लेंगे नीतीश
आज शाम पांच बजे नौवीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, दो डिप्टी सीएम समेत 8 नेता बनेंगे मंत्री।