48 की उम्र में लगेंगी 28 की,फॉलो करे Sushmita Sen का डाइट प्लान

Lifestyle

48 की उम्र में लगेंगी 28 की,फॉलो करे Sushmita Sen का डाइट प्लान

Image credits: insta
<p>सुबह उठते ही सुष्मिता सेन गुनगुना पानी पीती हैं। इसके बाद योगा और एक्सरसाइज करती हैं। ब्रेकफास्ट में वह फ्रूट्स-व्हाइट टोस्ट खाना पसंद करती हैं।<br />
 </p>

गुनगुने पानी से दिन की शुरुआत

सुबह उठते ही सुष्मिता सेन गुनगुना पानी पीती हैं। इसके बाद योगा और एक्सरसाइज करती हैं। ब्रेकफास्ट में वह फ्रूट्स-व्हाइट टोस्ट खाना पसंद करती हैं।
 

Image credits: insta
<p>सुष्मिता सेन ने इंटरव्यू में बताया था कि पतले होने के लिए लंच कभी स्किप नहीं करना चाहिए वह लंच में दाल,रोटी,चावल या फिर चिकन या फिश करी खाना पसंद करती हैं।</p>

लिमिटेड लंच करती हैं सुष्मिता

सुष्मिता सेन ने इंटरव्यू में बताया था कि पतले होने के लिए लंच कभी स्किप नहीं करना चाहिए वह लंच में दाल,रोटी,चावल या फिर चिकन या फिश करी खाना पसंद करती हैं।

Image credits: insta
<p>सुष्मिता को शाम को वक्त भूख लगती है ऐसे में वह हैवी खाने की जगह फ्राइड ड्राई फ्रूट्स और जूस पीसा पसंद करती है। इस दौरान वह डीटॉक्स वॉटर भी पीती हैं।<br />
 </p>

इवनिंग स्नैक्स भी जरूरी

सुष्मिता को शाम को वक्त भूख लगती है ऐसे में वह हैवी खाने की जगह फ्राइड ड्राई फ्रूट्स और जूस पीसा पसंद करती है। इस दौरान वह डीटॉक्स वॉटर भी पीती हैं।
 

Image credits: insta

बॉडी को हाइड्रेड रखना जरूरी

सुष्मिता बॉडी को हाइड्रेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीती है। इसके साथ ही नारियल पानी का भी सेवन करती हैं। आप भी पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।

Image credits: insta

डिनर में लाइट फूड खाती सुष्मिता

सुष्मिता सेन डिनर में दाल रोटी खाना पसंद करती हैं। वह खाने के साथ रायता जरूर लेती हैं और सोने से पहले हल्दी वाला दूध लेना नहीं भूलती जो उन्हें फिट रखने में मदद करता है।
 

Image credits: Social Media

हर हफ्ते एक्सरसाइज में बदलाव

डाइट के साथ सुष्मिता हर हफ्ते एक्सरसाइज में बदलाव करती हैं। वह फिट रहने के लिए योगा से लेकर कार्डियो तक करती हैं। इसके साथ ही वह रनिंग भी करती हैं।

Image credits: Social Media

स्वीमिंग-डासिंग भी रहती फिट

सुष्मिता सेन फिट रहने के लिए स्वीमिंग और डासिंग भी करती हैं। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा केलौरी बर्न होती है और बॉडी का एक्सट्रा फैट खत्म होता है। 

Image credits: Social Media

Valentine's Day पर बनेगा पार्टनर का मूड ! Explore करें ये जगह

खास पगड़ी,सादा खाना,लग्जरी कार,ऐसी लाइफ जीते हैं बागेश्वर धाम सरकार

13 गाय,10 बछड़ा, 22 हज़ार कैश, क्या इतनी सम्पत्ति है नितीश कुमार के पास

पार्टी में दिखेगी सबसे जुदा,पहनें Shweta Tiwari की बेटी के आउफिट