Lifestyle
अगर आप Valentine's Day पर पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताने की सोच रहे हैं तो कही भी जाने की जगह भारत के मिनी स्कॉटलैंड की ट्रिप प्लान कर लीजिए।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मेघालय की राजधानी शीलांग की। जो प्राकृतिक सुंदरता में अच्छे-अच्छे शहरों को मात देता है। आप पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो या आना ना भूलें।
उमियम लेक शीलांग की फेमस डेस्टीनेशन है। अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां जाना बिल्कुल ना भूलें। आप यहां पर स्वीमिंग,स्कूटिंग,बोटिंग जैसी एक्टीविटीज का मजा उठा सकते हैं।
एलिफेंट वॉटरफॉल शिलांग जाने पर जरूर घूमें। चट्टानों के बीच से बहते झरने देखने में सुंदर लगते हैं। यहा पर ज्यादातर चट्टाने अब नष्ट हो चुकी हैं पर आसपास की हरियाली सुंदर लगती हैं।
शिलॉंग पीक से 360 एंगल पर शहर का नजारा दिखता है। जो स्वर्ग से कम नहीं लगता है। ये लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आप भी यहां से शिलॉंग की नेचुरल ब्यूटी देख सकते हैं।
अगर आप एडवेंचर और हाइकिंग के शौकीन हैं तो लैलटम घाटी जाना ना भूलें। यहां पर कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं। घाटी पर चढ़ने से लेकर पास में वॉटरफॉल अलग दुनिया का एहसास कराएगी।
शीलॉंग मे डेविड स्कॉट ट्रेल भी घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर 16 किलोमीटर लंबा ट्रेकिंग प्लेस है। जहां ट्रेकिंग कर सकते हैं। पास में बड़ा से वॉटरफॉल हैं जो खूबसूरती को बढ़ाता है।