Valentine's Day पर बनेगा पार्टनर का मूड ! Explore करें ये जगह

Lifestyle

Valentine's Day पर बनेगा पार्टनर का मूड ! Explore करें ये जगह

Image credits: our own
<p>अगर आप Valentine's Day पर पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताने की सोच रहे हैं तो कही भी जाने की जगह भारत के मिनी स्कॉटलैंड की ट्रिप प्लान कर लीजिए। </p>

Valentine's Day पर दें पार्टनर को सप्राइज

अगर आप Valentine's Day पर पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताने की सोच रहे हैं तो कही भी जाने की जगह भारत के मिनी स्कॉटलैंड की ट्रिप प्लान कर लीजिए। 

Image credits: freepik
<p>दरअसल, हम बात कर रहे हैं मेघालय की राजधानी शीलांग की। जो प्राकृतिक सुंदरता में अच्छे-अच्छे शहरों को मात देता है। आप पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो या आना ना भूलें।</p>

नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मेघालय की राजधानी शीलांग की। जो प्राकृतिक सुंदरता में अच्छे-अच्छे शहरों को मात देता है। आप पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो या आना ना भूलें।

Image credits: our own
<p>उमियम लेक शीलांग की फेमस डेस्टीनेशन है। अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां जाना बिल्कुल ना भूलें। आप यहां पर स्वीमिंग,स्कूटिंग,बोटिंग जैसी एक्टीविटीज का मजा उठा सकते हैं।</p>

उमियम लेक

उमियम लेक शीलांग की फेमस डेस्टीनेशन है। अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां जाना बिल्कुल ना भूलें। आप यहां पर स्वीमिंग,स्कूटिंग,बोटिंग जैसी एक्टीविटीज का मजा उठा सकते हैं।

Image credits: our own

एलिफेंट वॉटरफॉल

एलिफेंट वॉटरफॉल शिलांग जाने पर जरूर घूमें। चट्टानों के बीच से बहते झरने देखने में सुंदर लगते हैं। यहा पर ज्यादातर चट्टाने अब नष्ट हो चुकी हैं पर आसपास की हरियाली सुंदर लगती हैं।

Image credits: our own

शिलॉंग पीक

शिलॉंग पीक से 360 एंगल पर शहर का नजारा दिखता है। जो स्वर्ग से कम नहीं लगता है। ये लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आप भी यहां से शिलॉंग की नेचुरल ब्यूटी देख सकते हैं।

Image credits: our own

लैलटम घाटी

अगर आप एडवेंचर और हाइकिंग के शौकीन हैं तो लैलटम घाटी जाना ना भूलें। यहां पर कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं। घाटी पर चढ़ने से लेकर पास में वॉटरफॉल अलग दुनिया का एहसास कराएगी।

Image credits: our own

डेविड स्कॉट ट्रेल

शीलॉंग मे डेविड स्कॉट ट्रेल भी घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर 16 किलोमीटर लंबा ट्रेकिंग प्लेस है। जहां ट्रेकिंग कर सकते हैं। पास में बड़ा से वॉटरफॉल हैं जो खूबसूरती को बढ़ाता है।

Image credits: our own

खास पगड़ी,सादा खाना,लग्जरी कार,ऐसी लाइफ जीते हैं बागेश्वर धाम सरकार

13 गाय,10 बछड़ा, 22 हज़ार कैश, क्या इतनी सम्पत्ति है नितीश कुमार के पास

पार्टी में दिखेगी सबसे जुदा,पहनें Shweta Tiwari की बेटी के आउफिट

20 रुपये में रूखी त्वचा होगी मुलायम ! सर्दियों में हैक करें ये टिप्स