Hindi

महफिल में गिरेगी बिजलियां,वियर करें Alia Bhatt के 10 लहंगे

Hindi

गोल्डन लहंगा

गोल्डन लहंगा महफिल में जान डाल देता है। आप भी आलिया भट्ट का गोल्डन लहंगा ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज और वेलवेट दुपट्टे के इसे पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

आलिया भट्ट का प्रिंटेड लहंगा अनमैरिड गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ स्टाइलिश लुक देता है। आप भी फंक्शन में सिल्वर ज्वेलरी संग ऐसे लुक से सोनी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा

वाइब्रेंट कलर आंखों को पसंद आते हैं। सिंपल और सेसी दिखना है तो आलिया भट्ट का ग्रीन लहंगा परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी चोकर नेकलेस और मांगटीका से अटायर को हैवी लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोलर प्रिंट लहंगा

फ्लोलर प्रिंट लहंगा इन दिनों सेलेब्स की पहली पसंद बना हुआ है। आप भी रेड या फिर लाइट कलर में ट्यूब ब्लाउज के साथ इसे वियर करें। हैवी लुक चाहिए तो चोकर नेकलेस टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा

प्योर एथनिक वाइब के लिए बनारसी लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। आलिया ने ग्रीन बनारसी लहंगे को मैचिंग ब्लाउज व हैवी इयररिंग्स के साथ पहना है। उन्होंने मेकअप सिंपल रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

आलिया भट्ट का मिरर वर्क लहंगा वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप पिंक हैवी ब्रालेट ब्लाउज संग आलिया जैसा लहंगा वियर कर गजब लग सकती हैं। ये यूनिक होने के साथ स्टाइलिश है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू लहंगा

आलिया भट्ट का बंधनी ब्लू लहंगा मैरिड और अनमैरिड दोनों पर अच्छा लगेगा। आप वी नेक ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग इसे वियर करें। आउटफिट डार्क है तो लिपस्टिक लाइट रखें।

Image credits: instagram

देवर की शादी में भाभी Shloka Mehta का अंदाज, गोल्डन लहंगे में लगी कमाल

UAE में तेल कंपनी,50 करोड़ का प्राइवेट जेट,लैविश लाइफ जीती हैं नयनतारा

राधिका मार्चेंट अमीरी में नहीं किसी से कम, जानिए कितनी है नेट वर्थ...

सेम टू सेम Radhika Merchant-Mahira Khan का लुक ,पहना एक जैसा लहंगा !