Lifestyle

UAE में तेल कंपनी,50 करोड़ का प्राइवेट जेट,लैविश लाइफ जीती हैं नयनतारा

Image credits: our own

लेडी सुपरस्टार है नयनतारा

Nayanthara साउथ इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन  हैं।उन्हें दक्षिण की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है।नयनतारा लैविश लाइफ जीती हैं चलिए बताते हैं एक्ट्रेस की एक्सपेंसिव एसेसरीज़ के बारे में।

 

Image credits: our own

200 करोड़ नेटवर्थ

 नयनतारा देश की सबसे अमीर हीरोइनों में से एक हैं। बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए है।

 

Image credits: our own

एक नहीं कई प्रॉपर्टी

नयनतारा के पास 100 करोड़ का घर है।  उनके इस घर की खासियत को लेकर बताया जाता है कि ये प्राइवेट सिनेमा हॉल, एक स्मीमिंग पूल और एक जिम जैसी सुविधाओं से लेस है।

 

Image credits: our own

अलग अलग राज्यों में घर

नयनतारा के पास तमिलनाडु से लेकर मुंबई तक प्रॉपर्टीज है। इसके अलावा नयनतारा के पास हैदराबाद के बंजारा हिल्स में भी दो अपार्टमेंट हैं। उनके इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है।

 

Image credits: our own

अपना प्राइवेट जेट

इतना ही नहीं नयनतारा  उन स्टार्स में से हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है। रिपोर्ट्स में उनके प्राइवेट जेट की कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जाती है।
 

Image credits: our own

लग्ज़री कारों का कलेक्शन

नयनतारा लग्जरी कारों की भी शौकीन हैं। उनके पास 1.76 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1 करोड़ रुपए की मर्सिडीज जीएलएस 350 डी और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है।

 

Image credits: our own

UAE  में तेल कम्पनी

इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है कि उनके पास कई बिजनेस हैं। इसमें लिप बाम कंपनी और यूएई में तेल कंपनी में भी हिस्सेदारी है।

 

Image credits: our own

प्रोडक्शन कम्पनी की ओनर

नयनतारा एक प्रॉडक्शन कंपनी की को-ओनर भी हैं। वो पति विग्नेश शिवन के साथ प्रॉडक्शन हाउस ‘राउडी पिक्चर्स बैनर’ भी चलाती हैं।

 

 

Image credits: our own

50 सेकंड के एड के लिए 5 करोड़

नयनतारा विज्ञापनों से अच्छी खासी रकम कमाती हैं।एक एड के लिए 4-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सामने आया था कि वो एक 50 सेकंड के एड के लिए 5 करोड़ रुपए लेती हैं।

Image credits: our own

राधिका मार्चेंट अमीरी में नहीं किसी से कम, जानिए कितनी है नेट वर्थ...

सेम टू सेम Radhika Merchant-Mahira Khan का लुक ,पहना एक जैसा लहंगा !

अरे वाह क्या जोड़ी है! संगीत सेरेमनी में Anant-Radhika ने किया डांस

सेलिब्रेशन में अंबानी लेडीज की डायमंड ज्वेलरी, देखकर उड़ जाएंगे होश..