Lifestyle

30 की उम्र में दिखेंगी 16 की, राखी 2024 पर कैरी करें Alia Bhatt से सूट

Image credits: insta-aliaabhatt

राखी 2024 पर पहनें आलिया जैसे सूट

एथनिक हो या वेस्टर्न आलिया भट्ट का आउटफिट कलेक्शन कमाल का होता है। ऐसे में रक्षाबंधन 2024 के लिए आप सूट की तलाश में है तो आलिया का वॉर्डरोब कलेक्शन कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: insta-aliaabhatt

अनारकली सूट

रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो पेस्टल ऑरेंज कलर में आलिया का अनारकली सूट पहनें। जहां राउंड नेक पर हैवी थ्रेड वर्क है। वहीं स्लीव फुल हैं आप हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta-aliaabhatt

ब्लैक शरारा सेट

शरारा सेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। अगर कुछ यूनिक लुक चाहिए तो आलिया सा ब्लैक शरारा सेट चुनें। बाजार में 2 हजार के अंदर मिल जाएगा। इसके साथ सिल्वर जूलरी खिलेगी।

Image credits: insta-aliaabhatt

फ्लोरल सलवार सूट

राखी पर आप सिंपल लुक के लिए आलिया जैसा फ्लोरल सलवार सूट पहन सकती हैं। ये अफॉर्डेबल होने के साथ फ्यूजन लुक देते हैं। सेटल मेकअप-चांदबालियां लुक में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: insta-aliaabhatt

स्ट्रेट कट सूट डिजाइन

इंडो वेस्टर्न पर भी आप आलिया भट्ट के स्ट्रेट कट सूट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। जहां हैवी जरदोजी वर्क किया गया है। उन्होंने मेकअप को सिंपल रखते हुए लाइटवेट इंयररिंग्स पहनें हैं।

Image credits: insta-aliaabhatt

मल्टीवर्क सूट

न्यूली ब्राइड हैं और शादी के बाद पहला रक्षाबंधन हैं तो आलिया भट्ट जैसा मल्टीवर्क सूट चुन सकती हैं। अनारकली और प्लाजो पैर्टन पर ऐसा सूट मिल जाएगा। जिसे आप हैवी जूलरी संग टीमअप करें।

Image credits: insta-aliaabhatt

प्रिंटेड सलवार सूट

अगर रक्षाबंधन के लिए बजट कम हैं तो प्रिंटेड सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं है। आप अनारकली डिजाइन में इसे चुन सकती हैं। 1k के अंदर ऐसा सूट मिल जाएंगे जे ऑक्सीडेंट जूलरी संग खिलेगा।

Image credits: insta-aliaabhatt

वेलवेट सलवार सूट

आलिटा भट्ट ने वन स्ट्रिप शॉर्ट कुर्ती को हैवी प्लाजो के साथ टीमअप किया है। अगर वेलवेट फैब्रिक पसंद करती हैं तो ऐसा सूट सिलवाने के साथ खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: insta-aliaabhatt

बनारसी सूट डिजाइन

फेस्टिव सीजन बनारसी सूट के बिना पूरा नहीं होता। अगर ट्रेडिशनल लुक पसंद हैं तो आलिया भट्टा का घेरदार बनारसी सूट चुनें। साथ में गोल्डन चांदबालियां और बैंगल्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: insta-aliaabhatt

लफ्ज़ छुएंगे दिल, तुरंत दोस्तों को भेजें Friendship Day मैसेज

सावन में दिल हो जाएगा बाग-बाग, पहनें Shehnaaz Gill से 8 Blouse Design

पक्की उम्र में भी दिखेगी बाली जवानी! बस अपनाएं Rekha का डाइट सीक्रेट

रक्षाबंधन-तीज में कम नहीं होगा फैशन,पहनें चौधरी साहिबा से 10 Blouse