रक्षाबंधन-तीज में कम नहीं होगा फैशन,पहनें चौधरी साहिबा से 10 Blouse
Hindi

रक्षाबंधन-तीज में कम नहीं होगा फैशन,पहनें चौधरी साहिबा से 10 Blouse

स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज

प्रिंटेड पैर्टन पर प्रियंका चाहर चौधरी का स्वीटहार्ट डीप नेक ब्लाउज सेसी लुक दे रहा है। आप ऐसा ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। टेलर 500 के अंदर ये डिजाइन सिल देगा।

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
वी नेक डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

वी नेक डिजाइनर ब्लाउज

सिल्वर एंब्रॉयडरी पर प्रियंका चाहर चौधरी का वी नेक डिजाइनर ब्लाउज पार्टी के लिए परफेक्ट है। जहां सिल्वर मिरर का वर्क है। वहीं नेक में फ्लावर हैं जो इसे स्टाइलिश बना रहा है।

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। प्रियंका चाहर ने शोल्डर को ब्रॉड को रखते हुए अलग से बलून स्लीव चुने हैं। उन्होंने स्टोनवर्क चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
Hindi

शिमरी ब्रालेट ब्लाउज

नेटेड साड़ी को ग्लैम लुक देते हुए प्रियंका ने शिमरी ब्रालेट कैरी किया है। जहां बॉटम में बीट्स लगे हैं। आप इसे रिक्रिएट करने के लिए मिरर या टेस्ल्स वर्क पर ब्रालेट ब्लाउज चुनें। 

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
Hindi

सिंपल ब्रालेट ब्लाउज

फ्लोरल वर्क साड़ी के साथ प्रियंका चाहर का सिंपल ब्रालेट ब्लाउज प्यारा लग रहा है। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में 500 रुपए में ऐसे पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
Hindi

प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज

अगर हैवी ब्रेस्ट पर परफेक्ट फिटिंग चाहिए तो प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। वी नेक डिजाइन पर टेलर से इसे सिलवाएं कोशिश करें की ब्लाउज का फैब्रिक थोड़ा मोटा हो।

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज

पर्ल और टेस्लल्स वर्क पर प्रियंका चाहर का बटरफ्लाई ब्लाउज भी हैवी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। रेडीमेड ये ब्लाउज काफी पॉपुलर हैं। जिन्हें साटन-प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

सिंपल-सोबर ब्लाउज की तलाश हैं तो प्रियंका जैसा सीक्वेन पैर्टन ब्लाउज चुनें। जहां नेक को क्लीवेज तक रखते हुए स्लीवलेस बनाया गया है। आप भी इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट की महिलाओं पर खिलते हैं। ये एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए बेस्ट है। आप चाहें तो पर्ल वर्क भी ऐसा ब्लाउज खरीद या स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: insta-priyankachaharchoudhary

नवाबी बन भाई को बांधे राखी,रक्षाबंधन में पहनें Sara Ali Khan से 7 Suit

झारखंड की जान हैं ये 8 फूड, आप भी करके देखें एक बार ट्राई

राधिका की मशक्कत के बाद तैयार हुआ पेटिंग वाला लहंगा, सास ने कही ये बात

रक्षाबंधन पर मिलेगा टोंड फिगर, फॉलो करें Kajol की बेटी नयासा की डाइट