Hindi

पक्की उम्र में भी दिखेगी बाली जवानी! बस अपनाएं Rekha का डाइट सीक्रेट

Hindi

69 की उम्र में 29 की लगती रेखा

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 69 साल की उम्र में 29 साल वाली फिटनेस रखती हैं। ऐसे में हम आपके लिए रेखा का डाइट प्लान लेकर आए हैं जिसे फॉलो कर आप भी फिट रह सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

जिम पसंद नहीं करती रेखा

रेखा को जिम जाना पसंद नहीं है। इसकी जगह वह घर पर ही एक्सरसाइज करना पसंद करती हैं। जिसमें कॉर्डियो और योगा शामिल है। वहीं कभी-कभी वह डांसिंग-स्विमिंग भी करती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ब्रेकफास्ट में ओटमील

रेखा फाइबर युक्त नाश्ता लेना पसंद करती हैं। सबसे पहले वह नींबू पानी पीती हैं। वहीं वर्कआउट के सपले ब्लैक कॉफी और फिर ऑफ्टर वर्कआउट वह ओटमील या इडली-सांभर खाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

वेजेटेरियन हैं रेखा

रेखा प्योर वेजेटेरियन है,इसलिए वह खाने में ज्याद से ज्यादा सब्जियां, सलाद लेती हैं। वह साउथ इंडिया से ताल्लुक रखती हैं तो साउथ मिलेट डिशेज भी खूब भाती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

दाल और रमस फेवरेट

वहीं लंच रेखा पोर्शन में करती हैं। उन्हें दाल और रसम खाना पसंद आता है। ये प्रोटीन के साथ टेस्टी होती हैं। साथ में दो चपाती और ब्राउन लेती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

7 बजे तक रेखा का डिनर

रेखा ट्रेडिशनल रिचुअल फॉलो करती हैं। वह शाम को 7 बजे तक डिनर कर लेती हैं। इसके साथ ही वह जंक फूड और हैवी ऑयली खाने से दूर रहती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

क्रेविंग होने पर दही का सेवन

वहीं रेखा फूडी हैं लेकिन डाइट पर कंट्रोल रखने के लिए वह दही का सेवन करती हैं जो लंबे वक्त तक उनका पेट भरा रखता है। लंच और ब्रेकफास्ट में दही जरूर होता है। 

Image credits: our own

रक्षाबंधन-तीज में कम नहीं होगा फैशन,पहनें चौधरी साहिबा से 10 Blouse

नवाबी बन भाई को बांधे राखी,रक्षाबंधन में पहनें Sara Ali Khan से 7 Suit

झारखंड की जान हैं ये 8 फूड, आप भी करके देखें एक बार ट्राई

राधिका की मशक्कत के बाद तैयार हुआ पेटिंग वाला लहंगा, सास ने कही ये बात