Lifestyle

सावन में दिल हो जाएगा बाग-बाग, पहनें Shehnaaz Gill से 8 Blouse Design

Image credits: instagram

सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज

बेबी पिंक कलर की सीक्वेन साड़ी के साथ शहनाज ने कस्टमाइट डबल स्ट्रेप वाला सीक्वेन ब्लाउज पहना है। ब्लाउज का नेकलाइन स्क्वायर कट है। 

Image credits: instagram

डीप यू नेक ब्लाउज

आप जालीदार साड़ी के साथ प्लेन सिल्क ब्लाउज ट्राई करके देखें। स्लीवलेस ब्लाउज किसी भी हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी या फिर सीक्वेन साड़ी के साथ जबरदस्क लुक देगा।

Image credits: instagram

बैकलेस डोरी ब्लाउज

सिल्क साड़ियों के साथ अगर नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। ब्लाउज के साथ डोरी में लटकन मैचिंग साड़ी जैसी ही लगवाएं। 

Image credits: instagram

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

अगर आपको क्लीवेज फ्लॉन्ट करना है तो शहनाज के ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसी ब्लाउज आपको 1000 के अंदर में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

शहनाज गिल ने सिजलिंग लुक के लिए गोल्डन साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। नूडल स्ट्रेप वाले इस ब्लाउज में शहनाज बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: instagram

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने के बजाय एक बार गोल्डन शेड वाले स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करके देखें। पार्टीवियर के लिए ये लुक बेस्ट है।

Image credits: instagram

प्लेन गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज

शहनाज गिल ने पीच कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ प्लेन गोल्डन ब्लाउज पहना है। आप भी फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों के साथ गोल्डन शेड वाले ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

पक्की उम्र में भी दिखेगी बाली जवानी! बस अपनाएं Rekha का डाइट सीक्रेट

रक्षाबंधन-तीज में कम नहीं होगा फैशन,पहनें चौधरी साहिबा से 10 Blouse

नवाबी बन भाई को बांधे राखी,रक्षाबंधन में पहनें Sara Ali Khan से 7 Suit

झारखंड की जान हैं ये 8 फूड, आप भी करके देखें एक बार ट्राई