क्लींजर एक प्रकार क्लीनिंग एजेंट होता है। दीपिका के अनुसार स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोटस बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image credits: instagram
अंडरआई क्रीम
आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने के लिए अंडर आई क्रीम लगाना बहुत जरूरी है। दीपिका पादुकोण रोज यानी कि गुलाब युक्त अंडर आई क्रीम इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: instagram
त्वचा की नमी के लिए मॉइश्चराइजर
हेल्दी स्किन के लिए रोजाना स्किन को नमी देना जरूरी है। मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन हेल्दी रख सकते हैं। दीपिकाअश्वगंधा युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: instagram
यू वी रेज से बचाती है सनस्क्रीन
दीपिका पादुकोण अपनी त्वचा को सूरज की तेज किरणों से बचने के लिए टर्मरिक बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। आप भी रोजाना सनस्क्रीन लगाकर त्वचा को खतरनाक किरणों से बचा सकती हैं।
Image credits: instagram
लिप्स को गुलाबी रखता है लिप ऑयल
सिर्फ त्वता ही नहीं लिप्स को भी नमी की जरूरत होती है। दीपिका होंठ को मॉइश्चराइज करने के लिए Pomegranate Sheen Lip Oil लगाती हैं।
Image credits: instagram
रोजाना पिएं 8 ग्लास पानी
त्वचा को हेल्दी बनाएं रखने के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है। आप दिन की शुरुआत नींबू, शहद और पानी से कर सकती हैं।
Image credits: instagram
हेल्दी डाइट बचाएगी मुहांसों से
खाने में कम तेल और मसाला एक्ने से बचाने का काम करते हैं। साथ ही हेल्दी स्किन क लिए फ्रेश वेजीटेबल्स, फ्रूट्स और विटामिन ई युक्त डाइट लें।