सुडौल दिखेंगे हैवी ब्रेस्ट, वियर करें काजोल जैसे ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सुडौल दिखेंगे हैवी ब्रेस्ट, वियर करें काजोल जैसे ब्लाउज डिजाइन

Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

आजकल रिवीलिंग ब्लाउज पहनने का क्रेज है। आप भी काजोल की तरह प्रिंटेड साड़ी के साथ स्ट्रिप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये समर में स्टाइलिश लगने के साथ गजब की फीटिंग देते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन सीक्वेन साड़ी में काजोल कमाल लग रही हैं। उन्होंने हॉल्टर नेक में गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। आप भी ऐसा डिजाइन किसी भी प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

कलमकारी डिजाइन पर काजोल का राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट की महिलाओं पर जंचेगा। ये ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देगा। अगर बाजुएं मोटी हैं तो आप स्लीव्स भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बर्फी कट ब्लाउज डिजाइन

अगर बाजू मोटी हैं बर्फी कट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। काजोल ने रेड साड़ी के साथ मैचिंग बर्फी कट स्लीव ब्लाउज चुना है। जो सिंपल होने के साथ एलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

पिंक एंब्रायडरी साड़ी के साथ काजोल ने यू नेक हैवी वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है जो सेसी लुक दे रही है। आप भी क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए इसे चुने। मिनिमल मेकअप के साथ ये बेस्ट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

फिटिंग के ब्लाउज पहनना पसंद है तो काजोल की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन पैर्टन पर डिजाइन चुने। ये ब्रेस्ट को सुडौल दिखाते हुए परफेक्ट शेप देते हैं। आप इसे सिल्क साड़ी संग टीमअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

वी नेक पैर्टन पर काजोल ने प्लेन ब्राउन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है जो शानदार लुक दे रहा है। अगर आपकी मोटी बाजू हैं तो ऐसे डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

फेदर स्लीव ब्लाउज डिजाइन

काजोल का फेदर स्लीव ब्लाउज भी आपको यूनिक लुक दे सकता है। उन्होंने ड्रिप साड़ी के साथ इसे पेयर किया है। आप ब्लाउज फ्लॉन्ट करने के लिए प्लेन सफान साड़ी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: our own

World Laughter Day 2024: एक नहीं ज्यादा हंसने के कई फायदे,जानें यहां

दो बच्चों की मां होकर भी लगेंगी पटाखा,फॉलो करें Anushka Sharma की डाइट

मई की गर्मी में आएगा मज़ा, जब Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़

पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेगी Shahid Kapoor की बीवी Mira की 8 साड़ी