हीरामंडी की आलमज़ेब के लिबास में लगेंगीं माहजबीं,शौहर कहेंगे माशाअल्लाह
Hindi

हीरामंडी की आलमज़ेब के लिबास में लगेंगीं माहजबीं,शौहर कहेंगे माशाअल्लाह

पिंक अनारकली करें ट्राई
Hindi

पिंक अनारकली करें ट्राई

शरमीन ने यहां पिक घेरदार अनारकली पहनी है। कानों में अमेरिकन डायमंड इयररिंग और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह किसी सल्तनत की मलिका लग रही है।

Image credits: our own
आइवरी ब्लू लहंगा
Hindi

आइवरी ब्लू लहंगा

अगर आप लहंगे के साथ कुर्ता पहनना चाहती हैं तो शरमीन के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इ शरमीन ने हैवी इयररिंग पेयर किया है और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
व्हाइट घेरदार लहंगा
Hindi

व्हाइट घेरदार लहंगा

अगर आप सफेद रंग का लहंगा ढूंढ रही है तो शरमीन के इस लहंगे से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ सिल्वरस्टोन ज्वेलरी पहनकर आप चांद की तरह चमक उठेंगी।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल श्रग लहंगा

नाईट फंक्शन या पार्टी में जाना है तो शरमीन का यह फ्लोरल लहंगा रीक्रिएट कर सकती हैं। शरमीन ने डीप नेक ब्लाउज पहना है और श्रग कैरी किया है।आप  विदआउट श्रग भी ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट हेवी एंब्रायडर्ड लहंगा

अगर आप ब्राइड  के लिए वाइट लहंगा तलाश नहीं है तो, शरमीन का यह हेवी एंब्रायडर्ड लहंगा परफेक्ट ऑप्शन है इसके साथ सिल्वर स्टोन ज्वेलरी सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

रेयान प्रिंटेड लहंगा

 क्लासी और कंफर्टेबल लहंगा तलाश रही है तो शरमीन के रेयान प्रिंटेड लहंगे को रीक्रिएट कर सकती हैं। शरमीन ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है ।

Image credits: our own

सुडौल दिखेंगे हैवी ब्रेस्ट, वियर करें काजोल जैसे ब्लाउज डिजाइन

World Laughter Day 2024: एक नहीं ज्यादा हंसने के कई फायदे,जानें यहां

दो बच्चों की मां होकर भी लगेंगी पटाखा,फॉलो करें Anushka Sharma की डाइट

मई की गर्मी में आएगा मज़ा, जब Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़