गर्मी में ब्रा से मिलेगा छुटकारा,स्टाइल करें Alia Bhatt के 8 Blouse
lifestyle Apr 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
आलिया भट्ट का हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
गोल्डन बॉर्डर लेस वाली ऑरेंज साड़ी के साथ एक्ट्रे्स ने प्रिंटेंड हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन वियर किया है। इसके साथ ब्रा पहनने की जरुरत नहीं पड़ती,गर्मियों के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
लीफ डिजाइन डीप नेक ब्लाउज
वेलवेट साड़ी संग आलिया भट्ट ने गोल्डन-ब्राउन एंब्रॉयडरी का लीफ डिजाइन डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। जो सेसी लग रहा है। रिवीलिंग लुक के लिए आप साड़ी-लहंगे इसे टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में आलिया भट्ट
रेनबो साड़ी को डिफरेंट लुक देते हुए आलिया ने मल्टीकलर फैब्रिक पर स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पेयर किया। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी और ऑक्सीडाइस जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
सिल्वर ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन आउटफिट में जान डाल देते हैं। आलिया भट्ट ने अनकट हैवी डायमंड सेट और मैचिंग लहंगा पहना है। आप इसे साड़ी और स्कर्ट के साथ भी टीमअप कर गजब लग सकती हैं।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
व्हाइट सिफॉन साड़ी को आलिया भट्ट ने वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी झुमकों के साथ पेयर किया है। आप भी सिंपल-एलीगेंट लुक के लिए ऐसा आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi
पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन
बाजार में एक से बढ़कर पर्ल वर्क ब्लाउ ज डिजाइन मिल जाएंगे। आलिटा भट्ट ने व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज पहना है। आप स्लीवलेस-ब्रालेट ब्लाउज भी चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन
डबल शेड साड़ी में आलिया भट्ट हुस्नपरी लग रही हैं। उन्होंने स्लीवलेस पैर्टन पर बोटनेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।