Lifestyle

190 किलो की चौड़ी कमर वाली मॉडल हो गई इतनी स्लिम कि ठहर जाएंगी नज़रे

Image credits: INSTA

बढ़ें वजन के कारण मॉडल Rosie Mercado का चलना था मुश्किल

अमेरिकी मॉडल Rosie Mercado अपनी बहुत चौड़ी कमर से बेहद परेशान थी। मॉडल का पेशा भी ऐसा था जिसमें फिट रहना बहुत जरूरी होता है। 190 किलो का वजन मॉडल के लिए मुसीबन बन चुका था।

Image credits: INSTA

मॉडल ने कम कर लिया 113 किलो वजन

190 किलो की मॉडल का वजन कई कारणों से अचानक बढ़ गया था। उन्होंने अपने प्लस साइज के लिए लोगों से खूब ताने सुने। आखिरकार Rosie Mercado कड़ी मेहनत के बाद 113 किलो वजन कम कर लिया।

Image credits: INSTA

रोज़ी मर्काडो को अब पहचानना भी हो गया है मुश्किल

मॉडल के इंस्टाग्राम में अगर आप फोटोज देखेंगे तो उन्हें पहचान भी नहीं पाएंग। वजन कम करने के लिए रोज़ी ने खूब पसीना बहाया और खाने में जंक फूड को बिल्कुल बंद किया। 

Image credits: INSTA

अचानक नहीं बल्कि धीमे-धीमे रोज़ी ने कम किया वजन

रोज़ी मर्काडो ने पहले एक साल में 40 किलो वजन कम किया और फिर अपनी डाइट और एक्सरसाइज के बल पर धीमे-धीमे वजन कम करती रहीं। 

Image credits: INSTA

खाने में शामिल की लिक्विड डाइट

Rosie Mercado बताती हैं कि उन्होंने वजन कम करने के लिए लिक्विड डाइट, प्रोटीन शेक के साथ फ्रेश सब्जियां खाईं। साथ ही चीनी बिल्कुल बंद कर दी। इससे वजन कम करने में मदद मिली।

Image credits: INSTA

डाइट और एक्सरसाइज ने वेट घटाने की सबसे ज्यादा मदद

एक्सरसाइज, डाइट, वेट लॉस सर्जरी, सर्जिकल स्किन रिमूवल की मदद से आज मॉडल एकदम फिट दिखने लगी हैं। रोज़ी मानती हैं कि वेट लॉस के लिए डाइट और एक्सरसाइज बहुत जरूरी है।

Image credits: INSTA

बढ़े वजन के कारण रोज़ी मर्काडो को छोड़ने पड़े शोज

कर्वी गर्ल्स सीजन में दिखने वाली मॉडल को बढ़े वजन के कारण शोज भी छोड़ने पड़े। अब मॉडल की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। 

Image credits: INSTA

गर्मियों में इस कारण से इतने Cool दिखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स.....

60 में भी दिखेंगी 26 की, जब वियर करेंगी Poonam Dhillon के सूट-साड़ी

खिलेगा उठेगा सजना का जिया, वियर करें Aditi Rao Hydari के आउटफिट

बिना सीढ़ी के मिनटों में साफ़ होगा Ceiling Fan, अपनाएं ये हैक्स