190 किलो की चौड़ी कमर वाली मॉडल हो गई इतनी स्लिम कि ठहर जाएंगी नज़रे
lifestyle Apr 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTA
Hindi
बढ़ें वजन के कारण मॉडल Rosie Mercado का चलना था मुश्किल
अमेरिकी मॉडल Rosie Mercado अपनी बहुत चौड़ी कमर से बेहद परेशान थी। मॉडल का पेशा भी ऐसा था जिसमें फिट रहना बहुत जरूरी होता है। 190 किलो का वजन मॉडल के लिए मुसीबन बन चुका था।
Image credits: INSTA
Hindi
मॉडल ने कम कर लिया 113 किलो वजन
190 किलो की मॉडल का वजन कई कारणों से अचानक बढ़ गया था। उन्होंने अपने प्लस साइज के लिए लोगों से खूब ताने सुने। आखिरकार Rosie Mercado कड़ी मेहनत के बाद 113 किलो वजन कम कर लिया।
Image credits: INSTA
Hindi
रोज़ी मर्काडो को अब पहचानना भी हो गया है मुश्किल
मॉडल के इंस्टाग्राम में अगर आप फोटोज देखेंगे तो उन्हें पहचान भी नहीं पाएंग। वजन कम करने के लिए रोज़ी ने खूब पसीना बहाया और खाने में जंक फूड को बिल्कुल बंद किया।
Image credits: INSTA
Hindi
अचानक नहीं बल्कि धीमे-धीमे रोज़ी ने कम किया वजन
रोज़ी मर्काडो ने पहले एक साल में 40 किलो वजन कम किया और फिर अपनी डाइट और एक्सरसाइज के बल पर धीमे-धीमे वजन कम करती रहीं।
Image credits: INSTA
Hindi
खाने में शामिल की लिक्विड डाइट
Rosie Mercado बताती हैं कि उन्होंने वजन कम करने के लिए लिक्विड डाइट, प्रोटीन शेक के साथ फ्रेश सब्जियां खाईं। साथ ही चीनी बिल्कुल बंद कर दी। इससे वजन कम करने में मदद मिली।
Image credits: INSTA
Hindi
डाइट और एक्सरसाइज ने वेट घटाने की सबसे ज्यादा मदद
एक्सरसाइज, डाइट, वेट लॉस सर्जरी, सर्जिकल स्किन रिमूवल की मदद से आज मॉडल एकदम फिट दिखने लगी हैं। रोज़ी मानती हैं कि वेट लॉस के लिए डाइट और एक्सरसाइज बहुत जरूरी है।
Image credits: INSTA
Hindi
बढ़े वजन के कारण रोज़ी मर्काडो को छोड़ने पड़े शोज
कर्वी गर्ल्स सीजन में दिखने वाली मॉडल को बढ़े वजन के कारण शोज भी छोड़ने पड़े। अब मॉडल की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है।