60 में भी दिखेंगी 26 की, जब वियर करेंगी Poonam Dhillon के सूट-साड़ी
Hindi

60 में भी दिखेंगी 26 की, जब वियर करेंगी Poonam Dhillon के सूट-साड़ी

62 साल की हुईं पूनम ढिल्लों
Hindi

62 साल की हुईं पूनम ढिल्लों

बॉलीवुड की एक्ट्रेस रहीं पूनम ढिल्लों 18 अप्रैल को 62वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। इस उम्र में भी उन्होंने स्टाइल मेंटेन की हुई है। ऐसे में आपके लिए उनके आउटफिट लेकर आए हैं।

Image credits: insta
पूनम ढिल्लों की नेटेड वर्क साड़ी
Hindi

पूनम ढिल्लों की नेटेड वर्क साड़ी

पूनम ढिल्लों ने शाइनी नेटेड वर्क ब्राउन साड़ी को वन थर्ड स्लीव ब्लाउज और लॉन्ग नेकलेस के साथ पेयर किया है। आप इसे सिल्वर ब्लाउज और नो जूलरी लुक संग रिक्रिएट करें।

Image credits: insta
कांचीवरम साड़ी
Hindi

कांचीवरम साड़ी

पूनम ढिल्लों सुर्ख लाल-गोल्डन कांचीवरम साड़ी में कमाल लग रही हैं। अगर आप पार्टी वियर साड़ी ढूंढ रही हैं तो इसे ट्राई करें। सिंपल ब्लाउज और सिल्वर जूलरी के साथ गजब लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी में पूनम ढिल्लों

थ्रेड वर्क पसंद हैं तो पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप और हैवी चोकर नेकलेस लुक में चार चांद लगाएगा। आप अलग लुक चाहती हैं तो ब्लाउज को अपने हिसाब से पहनें।

Image credits: insta
Hindi

बंधनी साड़ी

पूनम ढिल्लों की ब्लू बंधनी साड़ी किसी भी इवेंट और पूजा-पाठ के लिए परफेक्ट है। बाजार से आप 1000 रुपए के अंदर इसे खरीद सकती है। मिनिमल जूलरी संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस वर्क सूट

पूनम ढिल्लों ने सीक्वेंस वर्क सूट को यूनिक बनाते हुए फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया है। आप भी लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

3डी प्रिंट कुर्ती डिजाइन

आजकल 3डी प्रिंट कुर्ती चलन में है। गर्मियो के लिए आप पूनम ढिल्लों जैसी कुर्ती को श्रग और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ पेयर कर सकती है। बाजार में इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी कम दाम में स्टाइलिश लुक देती है। ज्यादा बजट नहीं है तो डबल शेड पर आफ पूनम ढिल्लों जैसा लुक ट्राई करें ये सिंपल होने के साथ सेसी भी लगता है। 

Image credits: insta

खिलेगा उठेगा सजना का जिया, वियर करें Aditi Rao Hydari के आउटफिट

बिना सीढ़ी के मिनटों में साफ़ होगा Ceiling Fan, अपनाएं ये हैक्स

बाप रे! लाखों में है एक्ट्रेस Alia Bhatt के डिजाइनर हैंड बैग्स की कीमत

OMG! Malaika के 15 मिनट के डांस आइटम की फीस में खरीद लेंगे 4 BHK House