Lifestyle
अगर आप साड़ी के लिए बैकलेस ब्लाउज बनवाने जा रही हैं तो स्नेहा के इस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं जिसमे टैसल लगे हुए हैं।
स्नेहा ने हेवी एंब्रायडर्ड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन पहना है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों पर सुंदर लगता है और कोई भी टेलर आसानी से इस सी देता है।
अगर आप अपने ब्लाउज डिजाइन में थोड़ा यूनिक लुक देना चाहती हैं तो स्नेहा की तरह स्ट्रैप पर लेयर कट में डिजाइन दे सकती हैं।
स्नेहा ने यहां कॉरसेट ब्लाउज पहना है जिस पर मोतियों और सिक्वेंस का काम है। लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है।
अगर आप टॉप स्टाइल में ब्लाउज चाहती हैं तो स्नेहा के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं जिसे आप जींस स्कर्ट, साड़ी, लहंगा किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं।
स्नेहा ने यहां ट्यूब ब्लाउज पहना है जिसके साथ उन्होंने रेडी टू वियर साड़ी पहना है। अगर आप बोल्ड नजर आना चाहती हैं तो स्नेहा की तरह ट्यूब ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।