पडोसी भी होगा लट्टू जब पहनेंगी स्नेहा रेड्डी से 7 ब्लाउज़ डिज़ाइन

Lifestyle

पडोसी भी होगा लट्टू जब पहनेंगी स्नेहा रेड्डी से 7 ब्लाउज़ डिज़ाइन

Image credits: Instagram
<p>अगर आप साड़ी के लिए बैकलेस ब्लाउज बनवाने जा रही हैं तो स्नेहा  के इस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं जिसमे टैसल लगे हुए हैं।</p>

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर आप साड़ी के लिए बैकलेस ब्लाउज बनवाने जा रही हैं तो स्नेहा  के इस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं जिसमे टैसल लगे हुए हैं।

Image credits: Instagram
<p>स्नेहा ने हेवी एंब्रायडर्ड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन पहना है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों पर सुंदर लगता है और कोई भी टेलर आसानी से इस सी देता है।</p>

एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन

स्नेहा ने हेवी एंब्रायडर्ड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन पहना है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों पर सुंदर लगता है और कोई भी टेलर आसानी से इस सी देता है।

Image credits: Instagram
<p>अगर आप अपने ब्लाउज डिजाइन में थोड़ा यूनिक लुक देना चाहती हैं तो स्नेहा की तरह स्ट्रैप पर लेयर कट में डिजाइन दे सकती हैं।</p>

डिजाइनर ब्लाउज

अगर आप अपने ब्लाउज डिजाइन में थोड़ा यूनिक लुक देना चाहती हैं तो स्नेहा की तरह स्ट्रैप पर लेयर कट में डिजाइन दे सकती हैं।

Image credits: Instagram

कॉर्सेट ब्लाउज

स्नेहा ने यहां कॉरसेट ब्लाउज पहना है जिस पर मोतियों और सिक्वेंस का काम है।  लहंगे पर इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आप टॉप स्टाइल में ब्लाउज चाहती हैं तो स्नेहा के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं जिसे आप जींस स्कर्ट, साड़ी, लहंगा किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

स्नेहा ने यहां ट्यूब ब्लाउज पहना है जिसके साथ उन्होंने रेडी टू वियर साड़ी पहना है। अगर आप  बोल्ड नजर आना चाहती हैं तो स्नेहा की तरह ट्यूब ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

गदर की सकीना 48 में भी हैं हॉट,फिटनेस के लिए Amisha Patel का गजब फंडा

एक बच्चे की मां लगेगी कुंवारी,जब फॉलो करेंगी सोनम कपूर का फिटनेस प्लान

173 Cr का बंगला,लंदन में दूसरा घर,ऐशो आराम की मल्लिका हैं Sonam Kapoor

मुन्नी शीला हो जाएंगी फेल, जब पहन कर निकलेंगी तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी