बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 9 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 48 की उम्र में भी गदर हिरोइन बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi
जिम में खूब पसीना बहाती हैं अमीषा पटेल
अमीषा पटेल खुद को फिट रखने के लिए 5 दिन जिम जाती हैं। फिल्म शूटिंग के दिन अगर जिम स्किप हो जाए तो अमीषा पटेल नेक्स डे उसकी भरपाई कर लेती हैं।
Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi
डेडलिफ्ट वर्कआउट
बैली फैट को तेजी से कम करने वाली डेडलिफ्ट वर्कआउट अमीषा का फेवरेट है। अमीषा पटेल ट्रेनर की मदद से ये एक्सरसाइज करती हैं।
Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi
डाइटिंग का नहीं है शौक
अमीषा पटेल चूंकि जिम में खूब कैलोरी बर्न करती है इसलिए खाने में ज्यादा नहीं सोचती हैं। अमीषा को जो पसंद होता है उसे जी भरकर खाती हैं।
Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi
प्रोटीन रिच रहती है डाइट
अमीषा पटेल के खाने में प्रोटीन रिच फूड जैसे कि एग, फिश, हरी सब्जियां, विभिन्न प्रकार की दालें शामिल होती हैं। अमीषा पेटभरकर न्यूट्रीशनल फूड्स खाती हैं।
Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi
माइंडफुल ईटिंग है अमीषा को पसंद
अगर खाने में हेल्दी फूड जमकर या मन भरकर खाए जाए तो वेट नहीं बढ़ता है। अमीषा भी इसी बात पर यकीन रखती हैं और जमकर खाती हैं।
Image credits: instagram/Ameesha Patel
Hindi
मेंटल हेल्थ के लिए करती हैं योगा
फिजिकल हेल्थ के साथ ही अमीषा पटेल मेंटल हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखती हैं। मेंटल हेल्थ को दुरस्त रखने के लिए योगा और मेडिटेशन से उन्हें हेल्प मिलती है।