मुन्नी शीला हो जाएंगी फेल, जब पहन कर निकलेंगी तेजस्वी प्रकाश सी 8 साड़ी
Image credits: Instagram
फ्यूशिया पिंक साड़ी
महफ़िल में अलग और ग्रेसफुल नज़र आना चाहती हैं तो तेजस्वी की फ्यूशिया पिंक साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी ऑनलाइन 1500 से 2000 रूपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
प्रिंटेड रफ़ल साड़ी
तेजस्वी ने यहां ग्रीन प्फ्लोरल रफल साड़ी पहना है जिसेक साथ गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। बेल्ट से लुक इन्हैंस किया है। इस तरह की साड़ी लोकल बाजार में 3000 तक आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
ब्लैक साड़ी
भाई की बारात हो या रिसेप्शन तेजस्वी की ब्लैक जॉरजट पहन कर एक दम पटाखा लगेंगी। तेजस्वी ने गोल्ड मेकअप, स्टोन इयररिंग और खुले बाल से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: Instagram
बीज एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी
शादी ब्याह या ग्रैंड फंक्शन में अगर आप भरे काम की साड़ी ढूंढ रही हैं,तो तेजस्वी की बीज ऑर्गेंजा साड़ी कॉपी कर सकती हैं। तेजस्वी ने खुले बाल मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो तेजस्वी की पर्पल साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ उन्होंने वाइट ब्लाउज कैरी किया है। इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
बीज मुकेश वर्क साड़ी
बीज साड़ी पर मुकेश का काम है। तेजस्वी ने गोल्डन हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज पहना है। न्यूड मेकअप, मैचिंग इयररिंग और खुले बाल से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: Instagram
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
ये साड़ी आप किसी भी महफ़िल में कैरी कर सकती हैं। तेजस्वी ने इसके साथ ऑक्सिडीज़ेड ज्वेलरी पहना है , आप चाहे तो ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।