एंटीलिया पहुंचे बी-टाउन के लव बर्ड्स, सिड-कियारा ने लूटी महफिल
Hindi

एंटीलिया पहुंचे बी-टाउन के लव बर्ड्स, सिड-कियारा ने लूटी महफिल

दीपिका-रणवीर
Hindi

दीपिका-रणवीर

अंबानी के घर दीपिका-रणवीर भी पहुंचे। रणवीर ग्रीन कुर्ता पैजामा सेट में नजर आए तो दीपिका के यूनीक वेलवेट रेड पटियाला सूट ने सबका ध्यान खींचा।

Image credits: Varinder Chawla
कियारा-सिद्धार्थ
Hindi

कियारा-सिद्धार्थ

बी टाउन की फेवरेट जोड़ी सिड-कियारा ने लाइमलाइट लूट ली। कियारा ने यलो साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी स्लिवर ब्लाउज के साथ पेयर किया था। वहीं सिड कुर्ते पैजामे में नजर आए।

 

 

Image credits: our own
आथिया- KL राहुल
Hindi

आथिया- KL राहुल

आथिया शेट्टी पति केएल राहुल के साथ अंबानी पहुंचीं। वे प्योर रेड प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं। उन्होंने गला बंद हैवी एंब्रायडरी का ब्लाउज कैरी किया था।  

Image credits: our own
Hindi

रकुलप्रीत सिंह-जैकी भगनानी

रकुलप्रीत सिंह यलो ऑरगेंजा शरारा सूट में नजर आईं। वहीं जैकी भगनानी व्हाइट शेरवानी में दिखे। 

Image credits: our own
Hindi

रितेश-जेनेलिया

फंक्शन में जेनिलिया पिंक-गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं। उन्होंने एल्बो स्लीव के गले बंद ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: Our own
Hindi

माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित चुनरी ग्रीन साड़ी में दिखींष इस दौरान पति श्रीराम नेने भी थे। माधुरी ने स्लीव लेस ब्जाउज और चोकर नेकपीस के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: Our own
Hindi

नयनतार-विग्नेश

नयनतारा पति विग्नेश शिवन के साथ अंबानी हाउस पहुंचीं। दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर के कपड़ों में टीमअप किया। 

 

Image credits: our own
Hindi

आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप

अंबानी हाउस में बप्पा के दर्शन करने आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे। इस दौरान ताहिरा बेबी पिंक साड़ी में नजर आईं। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया। 

Image credits: our own

गणपति पर देसी रंग में रंगीं हसीनाएं, फ्लॉन्ट की पतली कमरिया

पति हो जाएंगे फिदा, जब करवा चौथ पर पहनेंगी Alia Bhatt के बैकलेस ब्लाउज

IIT से पढ़ाई-लाखों की जॉब फिर भी ये 5 लोग मोह माया छोड़ बन गए सन्यासी

गणेश चतुर्थी पर जाह्नवी से लेकर मलाइका तक, देसी लुक में आईं नजर