Hindi

ढलती जवानी में दिखेंगी टीन एजर, अमीषा पटेल का फिटनेस प्लान है कमाल

Hindi

सुर्खियों में बनी रहती है अमीषा

अमीषा पटेल फिल्में बहुत कम करती हैं लेकिन अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।  49 की उम्र में उनके कर्वी फिगर को देखकर लोग हैरान रहते हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है अमीषा के कर्वी फिगर का राज

सोशल मीडिया पर अमीषा बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सेंसिटिव हैं।  चलिए जानते हैं अमीषा  की फिटनेस का राज।

Image credits: Instagram
Hindi

डाइटिंग नहीं करती है अमीषा

एक इंटरव्यू में अमीषा बता चुकी हैं कि वह डाइटिंग नहीं करती हैं बल्कि अपनी डाइट में हेल्दी फूड को शामिल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होता है अमीषा की डाइट में

अमीषा अपनी डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करती हैं।  प्रोटीन के लिए फिश, चिकन, अंडा लेती है  इसके अलावा उनकी डाइट में दाल भी होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पानी का सेवन खूब करती हैं

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए अमीषा पानी का खूब सेवन करती है ताकि उनकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्कआउट स्किप नहीं करती हमेशा

अमीषा फिटनेस फ्रीक है वह हर रोज घंटों जिम में पसीना बहाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डांस की शौकीन है अमीषा

खुद को फिट रखने के लिए अमीषा एरोबिक्स और डांस की प्रैक्टिस भी करती रहती हैं।

Image credits: Instagram

कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले जाएगी, जब पहनेगी नीतू बाजवा से 8 सूट 

दीदी का देवर मारेगा लाइन, पहन कर देखें रकुलप्रीत से 8 ब्लाउज डिज़ाइन

पति देव की आंखों का बनेंगी तारा, पहन कर देखें नयनतारा सी 7 साड़ी

जीजा की साली पर फ़िदा होंगे दोस्त , पहन कर देखें हुमा कुरैशी से सूट