Lifestyle

OMG ! 180 दिन में शख्स ने घटाया 50 किलो वजन कम, Diet से हटाया सफ़ेद चीज़

Image credits: our own

साहिल ने 125 किलो से घटाकर किया 75 किलो वजन

Sahil Kumar Jain एक एंटरप्रेन्योर है जो अपने बढ़े हुए वज़न को लेकर परेशान थे।उनका वजन 125 किलो था जिसे साहिल ने घटाकर 75 किलो कर लिया। चलिए जानते हैं साहिल की Weight Loss Journey

 

Image credits: our own

Fast Food के शौकीन थे साहिल

साहिल का लाइफस्टाइल और खानपान काफी खराब था। वह खाने में फ़ास्ट फूड, तला हुआ और मीठा खाने की आदि थे। इसके अलावा वह कोला ड्रिंक लेते थे। नतीजा यह हुआ कि उनका वजन बढ़ता चला गया।

 

Image credits: our own

स्विमिंग से घट गया साहिल का 8 किलो वजन

एक दिन साहिल ने तय किया उन्हें वेट कम करना है और साहिल ने  स्विमिंग शुरू किया। स्विमिंग से एक ही महीने में साहिल का वजन 8 किलो कम हो गया और साहिल वेट लॉस को लेकर सीरियस हो गए।

 

Image credits: our own

साहिल ने चीनी को कहा Bye Bye

मीठा खाने के शौकीन साहिल ने 6 महीने के लिए चीनी को अपनी डाइट से पूरी तरह से हटा दिया। और पानी की क्वांटिटी बढ़ा दिया।

 

Image credits: our own

Junk Foods को साहिल ने कहा No

साहिल ने जंक फूड एस को खाना बंद कर दिया अपने खाने में उन्होंने हेल्दी न्यूट्रिशन लेना शुरू किया इसके साथ ही उन्होंने रात का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया।

 

 

Image credits: our own

खाने में साहिल ने किया Healthy Diet को शामिल

साहिल ने दाल ,सलाद, पोहा, उबली हुई सब्जियां ,पनीर लो फैट मिल्क, ग्रीन टी, राजमा, रोस्टेड पीनट्स, ब्राउन ब्रेड, टमाटर और प्याज को अपनी डाइट में शामिल कर लिया। 

 

 

Image credits: our own

साहिल ने शुरू किया Workout

वजन घटने लगा तो साहिल ने सख्त वर्कआउट शुरू किया। जब वह अपने टारगेट के करीब पहुंचने लगे तो खाने में प्रोटीन के लिए बादाम और मूंगफली लेना शुरू कर दिया।

 

 

Image credits: our own

1 दिन में इतनी रनिंग करते थे साहिल

साहिल ने एक दिन में 12 किलोमीटर की रनिंग करना शुरू किया। इस दौरान उन्हें एक बात समझ में आई की रूटीन जब तक स्ट्रिक्ट नहीं होगा तब तक लक्ष्य हासिल नहीं होगा

Image credits: our own

गर्मियों में आंखों और शरीर को सुकून देंगी, Alia bhatt की 7 साड़ियां

धड़क उठेगा मोहल्ले वालो का दिल,जब पहनेंगी Natasha Poonawalla के ब्लाउज

Met Gala 2024: खिल्ली उड़ाने वाले फैंस इंडियन डिजाइनर की कर रहे तारीफ

Met Gala में बजा इंडियन सेलिब्रिटीज का डंका,आलिया से नताशा तक छाईं