गर्मियों में आंखों और शरीर को सुकून देंगी, Alia bhatt की 7 साड़ियां

Lifestyle

गर्मियों में आंखों और शरीर को सुकून देंगी, Alia bhatt की 7 साड़ियां

Image credits: instagram
<p>RUFFLE SAREE गर्मियों में ट्रेंडी लुक देती है। आप फ्लोरल प्रिंट या डिजिटल प्रिंट में टू या थ्री लेयर रफल साड़ी खरीद सकती हैं। </p>

रफल सिल्क साड़ी

RUFFLE SAREE गर्मियों में ट्रेंडी लुक देती है। आप फ्लोरल प्रिंट या डिजिटल प्रिंट में टू या थ्री लेयर रफल साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
<p>गर्मियों में ऑर्गेंजा साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। आप प्रिंटेड या फिर प्लेन ऑर्गेंजा चुन सकती हैं। कटआउट बॉर्डर या लेस बॉर्डर के साथ भी ऑर्गेंजा अच्छी लगती है। </p>

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी

गर्मियों में ऑर्गेंजा साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। आप प्रिंटेड या फिर प्लेन ऑर्गेंजा चुन सकती हैं। कटआउट बॉर्डर या लेस बॉर्डर के साथ भी ऑर्गेंजा अच्छी लगती है। 

Image credits: instagram
<p>गर्मियों में प्लेन डार्क कलर भी आपके लुक में फ्रेशनेस लाते हैं। आलिया की तरह आप भी वाइब्रेंट या डार्क प्लेन शिफॉन साड़ी को चूज कर सकती हैं। </p>

प्लेन शिफॉन साड़ी

गर्मियों में प्लेन डार्क कलर भी आपके लुक में फ्रेशनेस लाते हैं। आलिया की तरह आप भी वाइब्रेंट या डार्क प्लेन शिफॉन साड़ी को चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

वर्टिकल लाइन साड़ी

वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज के साथ वर्टिकल लाइन शिफॉन साड़ी आलिया को डीसेंट लुक दे रही है।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा येलो एम्ब्रॉयडरी साड़ी

इस लुक को आप गर्मियों में पार्टीवियर के लिए ट्राई कर सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ियों में हल्का एम्ब्रॉयडरी वर्क फंक्शन के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram

सीक्वेंन वर्क मल्टीकलर साड़ी

आलिया भट्ट ने सीक्वेंन वर्क वाली मल्टीकलर साड़ी कैरी की है। साड़ी में लेस का बॉर्डर भी है। साथ में आलिया के ड्रॉप ईयररिंग्स परफेक्ट लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram

व्हाइट साटन साड़ी

डीसेंट लुक के लिए आप गर्मियों में व्हाइट ब्लैक कलर के साथ साटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइड्स झुमकों से लुक कम्प्लीट करें। 

Image credits: instagram

धड़क उठेगा मोहल्ले वालो का दिल,जब पहनेंगी Natasha Poonawalla के ब्लाउज

Met Gala 2024: खिल्ली उड़ाने वाले फैंस इंडियन डिजाइनर की कर रहे तारीफ

Met Gala में बजा इंडियन सेलिब्रिटीज का डंका,आलिया से नताशा तक छाईं

तकिया-रजाई तो कभी बॉडीकॉन, Natasha Poonawalla के Met Gala में जलवे