सहेली भागकर पूछेगी डिज़ाइनर , जब पहनेंगी Rashmika Mandana जैसे लहंगे
Hindi

सहेली भागकर पूछेगी डिज़ाइनर , जब पहनेंगी Rashmika Mandana जैसे लहंगे

रॉयल ब्लू लहंगा
Hindi

रॉयल ब्लू लहंगा

रॉयल ब्लू लहंगे पर वाइट और गोल्डन धागे से कढ़ाई है, रश्मिका ने कानो में छोटी झुमकी पहनी हुई है , डांडिया नाइट में आप इस लुक में गॉर्जियस लगेंगी। 

Image credits: our own
मॉव कलर लहंगा
Hindi

मॉव कलर लहंगा

मॉव कलर के लहंगे में रश्मिका ने स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। बाजार से कपड़ा लेकर आप ऐसा लहंगा  रीक्रिएट कर सकती हैं। अपने स्टाईल का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।

Image credits: our own
मिसमैच लहंगा
Hindi

मिसमैच लहंगा

रश्मिका ने मिसमैच लहंगा पहना है जिसमें ब्लाउज लहंगा और दुपट्टे का रंग अलग है। अपनी पसंद के कलर से आप मिसमैच डिजाइनर लहंगा टेलर से आसानी से बनवा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल लहंगा

रश्मिका ने कॉटन का फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है जो समझ के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है वैसे इस मल्टी कलर के लहंगे को आप डांडिया नाइट में पहन करके खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट एंब्रायडर्ड लहंगा

 इस लहंगे को पहन कर जब डांडिया नाइट में जाएंगी तो लोग आपको कहेंगे "चांदनी" आप चाहे तो गले में मोतियों की माला को डालकर अपने लुक को एनहांस कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन नेट लहंगा

बाजार से गोल्डन नेट और इनर लेकर आसानी से आप यह लहंगा ही क्रिएट कर सकती हैं रश्मिका ने बालों को खुला रखा है आप चाहे तो जूड़ा भी बना सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

क्रीम और गोल्डन लहंगा

रश्मिका ने क्रीम कलर के लहंगे पर गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। इस लहंगे में आप बहुत डीसेंट लगेंगी। इस लहंगे को भी आप आसानी से बाजार से कपड़ा लेकर बनवा  सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

वाइट लहंगे पर मल्टी कलर की डिजाइन है और साथ में  रश्मिका ने सिल्वर ब्लाउज मैच किया है आप चाहे तो किसी और रंग का भी ब्लाउज इस मैचिंग के साथ चलेगा।

Image credits: our own

50 में भी लगेंगी 30 की, जब पहनेंगी Rekha की 10 सिल्क साड़ी

मानसिक प्रॉब्लम से राहत के लिए आजमाएं ये टिप्‍स

लाडली को Navratri में सजाएं, चुनें अनुपमा की छोटी अनु जैसे 10 Outfit

Navratri पर माता को चढ़ाएं ये 9 भोग, पूरी होगी हर कामना