Lifestyle

लाडली को Navratri में सजाएं, चुनें अनुपमा की छोटी अनु जैसे 10 Outfit

Image credits: PTI

अनारकली सूट

नवरात्रि पर आप अपनी बेटी के लिए सीक्वेन पैटर्न का अनारकली सूट ले सकती हैं। ये देखने में बहुत ही सुंदर और स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: PTI

लॉन्ग स्कर्ट एंड जैकेट आउटफिट

बच्चों पर हमेशा स्कर्ट काफी कूल दिखती हैं। अनुपमा की बेटी छोटी अनु का ये लॉन्ग स्कर्ट एंड जैकेट आउटफिट बहुत ही कमाल की चॉइस है। ये ड्रेस आपकी बेटी को जरूर पसंद आएगी। 

Image credits: PTI

एंब्रायडरी लहंगा

आप अपनी बेटी के लिए इस नवरात्रि पर ऐसा सुंदर एंब्रायडरी लहंगा भी खरीद सकती हैं। इसमें आपकी बेटी एकदम परी की तरह सुंदर दिखेगी।

Image credits: PTI

फ्लोरल गाउन

कूल डूड लुक के लिए अनुपमा की चाइल्ड स्टार अस्मि देव का ये फ्लोरल गाउन भी शानदार रहेगा। आप अपनी बेटी के नाप का ऐसा गाउन सिलवा भी सकती हैं। 

Image credits: PTI

गोल्डन डिजाइनर गाउन

सितारों से सजे कपड़े हमेशा बच्चों को बहुत पसंद होते हैं क्योंकि ये उनको परी लुक देते हैं। आप इस नवरात्रि पूजा के लिए अपनी बेटी को ऐसा गोल्डन डिजाइनर गाउन गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: PTI

ट्रेडिशन रेड लहंगा

नवरात्रि पर आप कन्या पूजा में खासतौर पर बेटी के लिए ऐसा ट्रेडिशन रेड लहंगा चुनें। इस लहंगे में आपकी माता की चौकी में भी बैठ सकती है।

Image credits: PTI

फैरी फ्रॉक

छोटी लड़कियों पर फ्रॉक काफी सुंदर लगती हैं। आप छोटी अनु की तरह ऐसी सुंदर पिंक कलर की फैरी फ्रॉक भी अपनी बच्ची के लिए चुन सकती हैं। जिसमें वो एकदम परी लगेगी। 

Image credits: PTI

Navratri पर माता को चढ़ाएं ये 9 भोग, पूरी होगी हर कामना

भारत छोड़कर गई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास,हिंदू धर्म पर की थी टिप्पणी

आगे कराची पीछे गुजरात, भारत का वो किला जिसके सामने है पाकिस्तान

करवा चौथ से पहले होना चाहती हैं पतली, फॉलो करें Shilpa Shetty की डाइट