चांद जैसी लगेंगी आप,वियर करें Rashmika Mandanna के आउटफिट
Image credits: Instagram
रेड साड़ी
समर कलेक्शन में आप रश्मिका मंदाना की रेड साड़ी शामिल कर सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ ग्रेसफुल लगती है। स्लीवकट ब्लाउज संग ये साड़ी खूब जंचेगी। लाइटवेट इंयररिंग्स के साथ पूरा करे।
Image credits: INSTA
पिंक साड़ी
किसी फंक्शन के लिए रश्मिका मंदाना की सिल्वर एंब्रॉयडरी पिंक साड़ी चुनें। लाइट मेकअप और हैवी चोकर नेकलेस के साथ आप भी इस रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं।
Image credits: INSTA
ऑर्गेंजा साड़ी
समर कलेक्शन में रश्मिका की ऑर्गेंजा साड़ी शामिल साड़ी। ये हल्की होने के साथ स्टाइलिश लगती है। आप फंक्शन से लेकर ऑफिस तक में इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: INSTA
बनारसी सूट
अगर साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना की तरह बनारसी सूट को भी ऑप्शन बना सकती हैं। ये सेसी लुक के साथ आउटफिट को ग्लैमरस बनाते हैं।
Image credits: INSTA
प्रिंटेड प्लाजो सेट
रश्मिका मंदाना का प्रिंटेड प्लाजो सेट ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है। मिनिमल मेकअप के साथ आप इसे चुन सकती हैं। ये दिखने में क्लासी लुक दे रहा है और पहनने में कंफर्टेंबल भी है।
Image credits: INSTA
शर्ट विद प्लाजो
अगर कपड़ों के साथ एक्सीपेरिमेंट करना पसंद है तो रश्मिका मंदाना का शर्ट विद प्लाजो लुक ट्राई कर सकती हैं। ये ज्यादा ओवर भी नहीं लगता और एलीगेंट लुक देता है।
Image credits: INSTA
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। आप रश्मिका मंदाना की बनारसी साड़ी को ऑक्सीडेंट ज्वेलरी या फिर मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहनकर बिल्कुल अप्सरा लग सकती हैं।