Lifestyle

बैली फैट हो जाएंगा छूमंतर,Try करें शिल्पा-मलाइका के ये योगासन

Image credits: Pinterest

21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस

विश्वभर में 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है। योग लाइफ को हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी है। यहां तक ये वेटलॉस में भी मददगार होता है। 

Image credits: Pinterest

योगा बिना सेलेब का वर्कआउट अधूरा

शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा ॉजिम जाने के साथ योगा करती हैं। इसके साथ वे फिजिकली और मेंटली फिट रहने के लिए योगा को जिंदगी का अहम हिस्सा मानती हैं। 
 

Image credits: Pinterest

वेटलॉस के लिए जरूरी योगासन ?

वहीं अगर वजन बढ़ा हुआ है, चर्बी लटक रही है तो आपके लिए कई योगासन लेकर आए हैं जिन्हें  फॉलो आप कर वेटलॉस कर सकती हैं। ये योगा पोज बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं। 

Image credits: Pinterest

धनुरासन

वजन कम करने के लिए धनुरासन कर सकती है। जहां शरीर धनुष के आकार का लगता है। यहां पेट के बल लेटकर दोनों घुटनों को मोड़ सिर को ओर लाते हैं। जिससे पेट पर जोड़ पड़ता है।

Image credits: Pinterest

उत्कटासन

चेयर पोज को उत्कटासन भी कहते हैं। जहां घुटनों को मोड़ते हुए शरीर को झुकाया जाता है। यहां हाथों को सामने रखकर पैर को कुछ देर होल्ड करते हैं। 

Image credits: Pinterest

भुजंगासन

पेट की चर्बी कम करने के लिए भुजंगासन कर सकती है। ये बेहद आसान है। जहां पेट के बल लेटकर होनों हाथों की तरफ कर ऊपर की ओर उठाया जाता है। 

Image credits: Pinterest

वृक्षासन

वजन कम करने के लिए वृक्षासन भी कर सकते हैं। जहां सीधे खड़े होकर दोनों हाथों को ऊपर कर सीधा उठाया जाता है। इसके बाद पैर का तल्वा थाई पर होल्ड करते हैं। 

Image credits: Pinterest

नौकासन

पेट की चर्बी कम करने के लिए नौकासन कर सकती है। इसके लिए जमीन पर बैठें और पैरों को सामने की तरफ रखें, घुटनों को मोड़कर हवा रखें और वेट पर कंट्रोल रखें। 

Image credits: Pinterest

देश की खूबसूरत जगह जहां जाने की है मनाही,तीसरी जगह तो स्वर्ग सी है

लगेंगी संस्कारी बहु, जब पहनेंगी वट पूर्णिमा में सेलेब स्टाइल 8 साड़ी

36 24 36 फिगर के होंगे चर्चे, पहन कर तो देखें श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी

डिनर नाइट के लिए 100 बार पूछेगा BF, जब पहनेंगी Palak Tiwari से 7 Dress