Lifestyle

सावधान!इन लोगों को भूल कर भी नहीं करना चाहिए Yoga, हो सकता है खतरा

Image credits: Pinterest

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024

आज 21 जून को देशभर में इंटरनेशनल योगा डे (International Day of Yoga 2024) सेलिब्रेट किया जा रहा है। वैसे तो योगा हर तरह से लाभ पहुंचाता है लेकिन कुछ लोगों को योगा नहीं करना चाहिए।

Image credits: Pinterest

दिल की बीमारी

जिन लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है या फिर विभिन्न प्रकार की दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें विपरीन करणी  चक्रासन,हलासन,संवार्गासन आदि नहीं करना चाहिए।

Image credits: Pinterest

रीढ़ की हड्डी में दर्द

लंबे समय से रीड की हड्डी में अगर दर्द हो रहा है तो आपको पर्वतासन करने से बचना चाहिए।पर्वतासन से पीठ पर जोर ज्यादा पड़ता है।

Image credits: Pinterest

पेट संबंधी समस्या

कुछ बीमारियां जैसे की आंतों का बढ़ना, अल्सर, पेट में तिल्ली, लिवर संबंधी रोग आदि में हलासन, भुजंगासन, पश्चिमोतासन आसान नहीं करना चाहिए। इससे पेट में दबाव पड़ता है।

Image credits: Pinterest

गठिया

जिन लोगों को अर्थराइटिस या फिर गठिया संबंधी समस्या होती है उन लोगों को कुछ योग नहीं करने चाहिए।सुप्त वज्रासन, चद्मासन, वज्रासन आदि योग से बचना चाहिए। 
 

Image credits: Pinterest

जुकाम-बुखार

अगर आपको जुकाम, बुखार, सिर दर्द की समस्या है तो कुछ आसान से दूरी बना कर रखनी चाहिए। शीर्षासन, सर्वांगासन, चक्रासन आदि बीमारी को बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

सिजेरियन के बाद

गर्भावस्था में आप एक्सपर्ट की मदद से योगा कर सकती हैं लेकिन सिजेरियन डिलिवरी के कुछ समय तक योग न करें। 

Image credits: Pinterest
Find Next One