देश की खूबसूरत जगह जहां जाने की है मनाही,तीसरी जगह तो स्वर्ग सी है
Image credits: Pinterest
अपने देश में घूमने की पाबंदी
भारत में ऐसी तमाम जगह है जहां भारतीयों के जाने पर ही पाबंदी है। सोचकर अजीब लगता है, पर यह सच है और यह सभी जगह बहुत सुंदर है।
Image credits: Instagram
अक्साई चिन लद्दाख
अक्साई चिन लद्दाख जम्मू कश्मीर की वह जगह है जो सुंदर झील,नमक के मैदान,पहाड़ और खूबसूरत घाटियों से घिरा हुआ है। यहां जाने के मनाही है क्योंकि इस जगह पर चीन अपना दावा करता है।
Image credits: Pinterest
बैरन आईलैंड
बैरन आयरलैंड में भारत का एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी है। इस जगह जाने की सख्त मनाही है।
Image credits: Pinterest
चोलामू लेक
चोलामू लेक दुनिया की सबसे ऊंची झील है जो सिक्किम में मौजूद है लेकिन यहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। यहां सिर्फ आर्मी और सिक्किम पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को जाने की इजाजत है।
Image credits: Pinterest
नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड
नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड अंडमान में है जहां जाने की मनाही है। इस द्वीप पर कुछ आदिवासी रहते हैं। जिसने भी यहां जाने की कोशिश की इन आदिवासियों ने उन्हें जान से मार डाला।
Image credits: Pinterest
पैंगोंग त्सो झील का ऊपरी हिस्सा
पैंगोंग त्सो भारत की टूरिस्ट प्लेस होने के बावजूद यहां जाने की मनाही है क्योंकि इसका 50% हिस्सा चीन के कंट्रोवर्शियल इलाके में आता है।