देश की खूबसूरत जगह जहां जाने की है मनाही,तीसरी जगह तो स्वर्ग सी है
Hindi

देश की खूबसूरत जगह जहां जाने की है मनाही,तीसरी जगह तो स्वर्ग सी है

Hindi

अपने देश में घूमने की पाबंदी

भारत में ऐसी तमाम जगह है जहां भारतीयों के जाने पर ही पाबंदी है। सोचकर अजीब लगता है, पर यह सच है और यह सभी जगह बहुत सुंदर है।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्साई चिन लद्दाख

अक्साई चिन लद्दाख जम्मू कश्मीर की वह जगह है जो सुंदर झील,नमक के मैदान,पहाड़ और खूबसूरत घाटियों से घिरा हुआ है। यहां जाने के मनाही है क्योंकि इस जगह पर चीन अपना दावा करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैरन आईलैंड

बैरन आयरलैंड में भारत का एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी है। इस जगह जाने की सख्त मनाही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चोलामू लेक

चोलामू लेक दुनिया की सबसे ऊंची झील है जो सिक्किम में मौजूद है लेकिन यहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। यहां सिर्फ आर्मी और सिक्किम पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को जाने की इजाजत है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड अंडमान में है जहां जाने की मनाही है। इस द्वीप पर कुछ आदिवासी रहते हैं। जिसने भी यहां जाने की कोशिश की इन आदिवासियों ने उन्हें जान से मार डाला।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैंगोंग त्सो झील का ऊपरी हिस्सा

पैंगोंग त्सो भारत की टूरिस्ट प्लेस होने के बावजूद यहां जाने की मनाही है क्योंकि इसका 50% हिस्सा चीन के कंट्रोवर्शियल इलाके में आता है। 

Image credits: Pinterest

लगेंगी संस्कारी बहु, जब पहनेंगी वट पूर्णिमा में सेलेब स्टाइल 8 साड़ी

36 24 36 फिगर के होंगे चर्चे, पहन कर तो देखें श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी

डिनर नाइट के लिए 100 बार पूछेगा BF, जब पहनेंगी Palak Tiwari से 7 Dress

लहराती कमर से लूट लेंगी लाखों के दिल,फॉलो करें Malaika Arora की Diet