Lifestyle

अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें

Image credits: social media

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी साल की सबसे हाई प्रोफाइल शादी है। जिसमें VVIP का तांता लगेगा। दोनों की प्री-वेडिंग 1-3 मार्च तक जामनगर में होंगे।

Image credits: social media

12 जुलाई को मुंबई में शादी

राधिका-अनंत 12 जुलाई को एक-दूजे के हो जाएंगे। दोनों की ग्रैंड शादी मुंबई में होगी। शादी को भव्य बनाने के लिए अंबानी फैमिली कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
 

Image credits: social media

बचपन के दोस्त हैं अनंत-राधिका

अनंत-राधिका बचपन के दोस्त है। ऐसे में दोनों की क्वालीफिकेशन को लेकर हमेशा से लोगों में दिलचस्पी रही है कि अनंत-राधिका में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है?
 

Image credits: social media

अनंत अंबानी की क्वालीफिकेशन

अनंत ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए रोड आइलैंड और US गए। ब्राउन यूनिवर्सिटी में अनंत ने पढ़ाई पूरी की है।

Image credits: social media

बिजनेस संभाल रहे अनंत अंबानी

अनंत अंबानी रिलायंज इंडस्ट्रीज के एनर्जी बिजनेस को देखते हैं। वह जामनगर स्थत रिफाइनरी भी संभालते हैं और IPL टीम मुंबई इंडिन्स के सहमालिक भी हैं।
 

Image credits: social media

राधिका मर्चेंट की क्वालिफिकेशन

एनकोर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका ने मुंबई में स्कूलिंग की है। उन्हंने पॉलिटिकल साइंस-इकोनॉमिक्स में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।
 

Image credits: Getty

रियल स्टेट फर्म से करियर की शुरुआत

पढ़ाई के बाद राधिका भारत वापस लौट आईं और उन्होंने रियल स्टेट फर्म संग करियर शुरू किया। इस वक्त राधिका पिता की इनकोर हेल्थकेयर कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं। 
 

Image credits: Instagram

Mahashivratri 2024 में लगेंगी खास,पहनें डिजाइनर साड़ियां

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में राजस्थान की बेटी को न्यौता

2500 डिश,12 तरह के मील,जानें Anant Ambani का प्री वेडिंग मेन्यू

Statue of Liberty से लंबा दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़,जानें खासियत