Lifestyle
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी साल की सबसे हाई प्रोफाइल शादी है। जिसमें VVIP का तांता लगेगा। दोनों की प्री-वेडिंग 1-3 मार्च तक जामनगर में होंगे।
राधिका-अनंत 12 जुलाई को एक-दूजे के हो जाएंगे। दोनों की ग्रैंड शादी मुंबई में होगी। शादी को भव्य बनाने के लिए अंबानी फैमिली कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
अनंत-राधिका बचपन के दोस्त है। ऐसे में दोनों की क्वालीफिकेशन को लेकर हमेशा से लोगों में दिलचस्पी रही है कि अनंत-राधिका में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है?
अनंत ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए रोड आइलैंड और US गए। ब्राउन यूनिवर्सिटी में अनंत ने पढ़ाई पूरी की है।
अनंत अंबानी रिलायंज इंडस्ट्रीज के एनर्जी बिजनेस को देखते हैं। वह जामनगर स्थत रिफाइनरी भी संभालते हैं और IPL टीम मुंबई इंडिन्स के सहमालिक भी हैं।
एनकोर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका ने मुंबई में स्कूलिंग की है। उन्हंने पॉलिटिकल साइंस-इकोनॉमिक्स में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।
पढ़ाई के बाद राधिका भारत वापस लौट आईं और उन्होंने रियल स्टेट फर्म संग करियर शुरू किया। इस वक्त राधिका पिता की इनकोर हेल्थकेयर कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं।