हीरा-पन्नापहनने वाली राधिका मर्चेंट ने हल्दी लुक के लिए फ्लावर आर्ट जूलरी चुनीं लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सेलेब ने इसे वियर किया है। इससे पहले कई हसीनाएं इसे पहन चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कटरानी कैफ की फ्लावर जूलरी
वहीं हल्दी सेरेमनी में कटरीना कैफ ने भी फ्लावर वर्क जूलरी चुनी थी। जिसे उन्होंने फेमस फ्लावर आर्टिस्ट से कस्टमाइज करवाया था। ये सिंपल लगने के साथ गॉर्जियस लुक देती है।
Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi
कियारा आडवाणी के इयररिंग्स
वैसे तो कियारा आडवाणी का हल्दी लुक ओवरऑल सिंपल था,लेकिन उन्होंने हैवी जूलरी की बजाय फ्लावर आर्ट बेस्ड लॉन्ग इयररिंग्स और बैंगल्स पहने थे। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे।
Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi
सोमन कपूर
इस लिस्ट में सोनम कपूर का नाम भी शामिल है। उन्होंने भले वेडिंग में 90 करोड़ का लहंगा पहना हो लेकिन प्री वेडिंग फंक्शन में कस्टमाइज फ्लावर जूलरी उन पर खूब फब रही थी।
Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi
करिश्मा तन्ना का फ्लावर मांगटीका
करिश्मा तन्ना ने वेडिंग लुक के लिए पेस्टल कलर चुने थे। जहां उन्होंंने हैवी जूलरी की बजाय यूनिक फ्लावर मेड कस्टम मांगटीका चुना। साथ में मैचिंग इयररिंग्स हाथफूल प्यार लग रहे हैं।
Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi
किश्वर मर्चेंट का फ्लावर नेकपीस
एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने मेंहदी आउटफिट के साथ फ्लावर नेकपीस कैरी किया है। जहां छोटे-छोटे मोतियों के साथ तैयार किया गया है, फ्रंट में बड़ा सा प्लावर लगा है। जो प्यारा लग रहा है।
Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi
श्रेनु पारिख की जूलरी
वहीं फेमस टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने भी हल्दी सेरेमनी पर फ्लावर आर्ट जूलरी चुनी है। उन्होंने मैचिंग टियारा, फ्लावर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया था।