छा गई राधिका मर्चेंट की फ्लावर आर्ट जूलरी,कटरीना-कियारा कर चुकी वियर
Hindi

छा गई राधिका मर्चेंट की फ्लावर आर्ट जूलरी,कटरीना-कियारा कर चुकी वियर

फ्लावर आर्ट जूलरी में राधिका मर्चेंट
Hindi

फ्लावर आर्ट जूलरी में राधिका मर्चेंट

हीरा-पन्नापहनने वाली राधिका मर्चेंट ने हल्दी लुक के लिए फ्लावर आर्ट जूलरी चुनीं लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सेलेब ने इसे वियर किया है। इससे पहले कई हसीनाएं इसे पहन चुकी हैं। 

Image credits: Instagram
कटरानी कैफ की फ्लावर जूलरी
Hindi

कटरानी कैफ की फ्लावर जूलरी

वहीं हल्दी सेरेमनी में कटरीना कैफ ने भी फ्लावर वर्क जूलरी चुनी थी। जिसे उन्होंने फेमस फ्लावर आर्टिस्ट से कस्टमाइज करवाया था। ये सिंपल लगने के साथ गॉर्जियस लुक देती है। 

Image credits: instagram-floralartbysrishti
कियारा आडवाणी के इयररिंग्स
Hindi

कियारा आडवाणी के इयररिंग्स

वैसे तो कियारा आडवाणी का हल्दी लुक ओवरऑल सिंपल था,लेकिन उन्होंने हैवी जूलरी की बजाय फ्लावर आर्ट बेस्ड लॉन्ग इयररिंग्स और बैंगल्स पहने थे। जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे।

Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi

सोमन कपूर

इस लिस्ट में सोनम कपूर का नाम भी शामिल है। उन्होंने भले वेडिंग में 90 करोड़ का लहंगा पहना हो लेकिन प्री वेडिंग फंक्शन में कस्टमाइज फ्लावर जूलरी उन पर खूब फब रही थी। 

Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi

करिश्मा तन्ना का फ्लावर मांगटीका

करिश्मा तन्ना ने वेडिंग लुक के लिए पेस्टल कलर चुने थे। जहां उन्होंंने हैवी जूलरी की बजाय यूनिक फ्लावर मेड कस्टम मांगटीका चुना। साथ में मैचिंग इयररिंग्स हाथफूल प्यार लग रहे हैं।

Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi

किश्वर मर्चेंट का फ्लावर नेकपीस

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने मेंहदी आउटफिट के साथ फ्लावर नेकपीस कैरी किया है। जहां छोटे-छोटे मोतियों के साथ तैयार किया गया है, फ्रंट में बड़ा सा प्लावर लगा है। जो प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram-floralartbysrishti
Hindi

श्रेनु पारिख की जूलरी

वहीं फेमस टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने भी हल्दी सेरेमनी पर फ्लावर आर्ट जूलरी चुनी है। उन्होंने मैचिंग टियारा, फ्लावर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया था। 

Image credits: instagram-floralartbysrishti

Emerald नेकलेस की गजब अदला-बदली करती हैं ईशा अंबानी और नीता अंबानी

ससुराल में पूछेंगे दाम,जब पहनकर इतराएंगी Radhika Merchant से 8 ब्लाउज

भाई अनंत अंबानी की शादी में बहन-भाभी बनीं दुल्हन!छा रहा है गजरा लुक

बन्नो तेरा मुखड़ा लाख का रे,हल्दी में राधिका ने पहनीं फूलो से बनी ड्रेस