बन्नो तेरा मुखड़ा लाख का रे,हल्दी में राधिका ने पहनीं फूलो से बनी ड्रेस
Hindi

बन्नो तेरा मुखड़ा लाख का रे,हल्दी में राधिका ने पहनीं फूलो से बनी ड्रेस

राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक
Hindi

राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक

अनंत अंबानी की हल्दी से मोस्ट अवेटेड ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया है। उन्होंने हल्दी के लिए पेस्टल कलर फैशन फॉलो ना करते हुए डिटेलिंग वर्क येलो आउटफिट चुना। 

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट लहंगे में राधिका मर्चेंट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगे में राधिका मर्चेंट

हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका मर्चेंट ने येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा चुना। जो घेरदार ना होकर ए लाइन है। उन्होंने लुक को स्पेशल बनाते हुए शानदार दुपट्टा कैरी किया है। 

Image credits: instagram
फूलों से बने दुपट्टे में राधिका मर्चेंट
Hindi

फूलों से बने दुपट्टे में राधिका मर्चेंट

फैशन किसे कहते हैं ये कोई राधिका मर्चेंट से सीखें। उन्होंने येलो लहंगे को ग्रेसफुल लुक देते हुचए चमेली और गेंदा फूल से बना दुपट्टा कैरी किया है। जो बेहद प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल जूलरी में राधिका मर्चेंट

दुपट्टे के साथ उन्होंने जूलरी भी फ्लोरल चुनी है। जिसे फूलों से तैयार किया है। ये कस्टमाइड ज्वेलरी है। इसके साथ ही उन्होंने डबल नेकपीस, हाथबंद, और इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक डिजाइनर लहंगा

येलो लहंगे के अलावा राधिका मर्चेंट ने हल्दी में पिंक लहंगा भी पहना था। जिसमें फ्लावर वर्क एब्रॉयडरी है जो आउटफिट को मॉडीफाई कर रही है। उनका ये लुक भी शानदार है। 

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी की तरह चुना ब्लाउज

 राधिका मर्चेंट ने लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा और हैवी वर्क ब्लाउज चुना। उनका ब्लाउज सिंपल सोबर था जैसा की नीता अंबानी वियर करती है। पीछे की ओर बस लटकन लगाई गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

खास थी ब्लाउज की डोरी

ओवरऑल राधिका का लुक स्टनिंग हैं। उन्होंने स्लीक बन,डायमंड नेकलसे और बैंग्लस के साथ लुक कंप्लीट किया,हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान डायमंड की डोरी पर जा रहा रहा है। जो बेहद यूनिक है। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका के फेस पर शादी का ग्लो

राधिका मर्चेंट के फेस पर शादी का ग्लो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने हैवी आउटफिट के साथ मेकअप मिनिमल रखा है,इसके साथ ही स्लीक बन और स्लीक्स हेयरस्टाइल चुनीं। 

Image credits: instagram

थकान, कमजोरी की होगी छुट्टी, विटामिन B12 की कमी पूरी करेंगे ये Foods

अनंत अंबानी की बुआ, सास और चाची, किसकी साड़ी आपको लगी सबसे प्यारी?

जेठानी श्लोका के महारानी ठाठ,राधिका से ज्यादा अमीर,जानें नेटवर्थ

घड़े जैसा तोंद भी हो जाएगा अंदर,बस रोज सुबह पिएं पानी संग ये हरा पाउडर