ससुराल में पूछेंगे दाम,जब पहनकर इतराएंगी Radhika Merchant से 8 ब्लाउज
Hindi

ससुराल में पूछेंगे दाम,जब पहनकर इतराएंगी Radhika Merchant से 8 ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

गोल्डन थ्री फ्लावर-एंब्रॉयडरी लहंगे संग राधिका मर्चेंट ने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने गलाबंद डायमंड नेकपीस चुनें। पोनी टेल,स्लीक इयररिंग्स लुक कंप्लीट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

दुल्हन बनने वाली है और ब्लाउज डिजाइन के लिए परेशान हैं तो आप लहंगा-साड़ी दोनों के साथ बीट्स डिजाइन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। इसके साथ चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सीक्वेन वर्क ट्रेंड है। दुल्हन हैं तो ऐसी साड़ी वॉर्डरोब में जरूर रखेंष आप स्वीटहार्ट नेकलाइन में ब्लाउज सिलवाएं या स्लीवलेस रखें। साथ में सिल्वर जूलरी टीमअप करना ना भूलें।

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

रेशम की धागो वाले  पिंक लहंगे में राधिका औअप्सरा से कम नहीं लग रहीं। अगर आप भी महफिल लूटना चाहती हैं तो सिंपल डिजाइन में ऐसा हैवी ब्लाउज सिलवाएं। जो लहंगा-साड़ी दोनों संग चल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

रेडी टू वियर साड़ी संग राधिका मर्चेंट ने गोल्डन वन स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है। लुक को मिनिमल रखथे हुए उन्होंने स्लीक बन और हैवी चोकर नेकपीस संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज

रफल पिंक साड़ी के साथ राधिका मर्चेंट ने पर्ल वर्क ब्लाउज कैरी किया है। जहां क्रिस्टल और सीक्वेन का काम भी है। स्वीटहार्ट नेक लाइन पर बने इस ब्लाउज में सेमी स्लीव लगाई गई हैं। 

Image credits: radhika merchant/instagram
Hindi

रांड नेक ब्लाउज

शीर फैब्रिक पर राधिका मर्चेंट का राउंड नेक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। ये रॉयल लुक देने के साथ सभी का ध्यान खींचता है। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज डिजाइन 2000 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

वन थर्ड ब्लाउज डिजाइन

अंबानी लेडीज वन थर्ड ब्लाउज खूब पसंद करती हैं। आप भी राधिका मर्चेंट की तरह प्लेन नेकलाइन में वन थर्ड स्लीव संग ऐसा डिजाइन सिलवाएं। ये लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram

भाई अनंत अंबानी की शादी में बहन-भाभी बनीं दुल्हन!छा रहा है गजरा लुक

बन्नो तेरा मुखड़ा लाख का रे,हल्दी में राधिका ने पहनीं फूलो से बनी ड्रेस

थकान, कमजोरी की होगी छुट्टी, विटामिन B12 की कमी पूरी करेंगे ये Foods

अनंत अंबानी की बुआ, सास और चाची, किसकी साड़ी आपको लगी सबसे प्यारी?