Emerald नेकलेस की गजब अदला-बदली करती हैं ईशा अंबानी और नीता अंबानी
lifestyle Jul 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ईशा ने भाई की हल्दी में पहना मां का हार
नीता अंबानी और ईशा अंबानी खास मौकों पर एक दूसरे का हार पहने हुए दिख जाती हैं। एक बार फिर ईशा अंबानी ने अनंत अंबानी की हल्दी सेरेमनी में मां के एमरॉल्ड नेकलेस पहना।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी की हैवी ज्वेलरी
ईशा ने हल्दी सेरेमनी में साउथ इंडियन दुल्हन लुक को पूरा करने के लिए हैवी एमरॉल्ड नेकलेस पहना। साथ ही भारी झुमके, कॉकटेल रिंग और बेज टोन वाली बैंगल्स से लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी ने पहना था ये हार
नीता अंबानी ने कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट (NMACC) में क्लासिक रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी के साथ एमरॉल्ड का हैवी नेकलेस पहनी दिखीं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
मामेरू फंक्शन में नीता का हार
हाल ही में नीता अंबानी मामेरू फंक्शन में बेहद खूबसूरत पिंक साड़ी और एमराल्ड हार में नज़र आई थीं। नीता का हार पहले ईशा अंबानी पहन चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का गॉर्जियस लुक
नीता अंबानी अनंत अंबानी के मामेरू फंक्शन में डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी में नज़र आई थीं। ईशा अंबानी की पुरानी फोटो में आपको सेम हार दिख जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी पहले पहन चुकी है ये हार
ईशा अंबानी की पुरानी फोटोज में भी नीता अंबानी जैसा हार दिख रहा है। मतलब ये कहा जा सकता है कि मां और बेटी एमराल्ड ज्वेलरी एक्सचेंज करने में दो कदम आगे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्री-वेडिंग में मां का हार पहनें ईशा अंबानी
वहीं छोटे भाई अनंत की प्री-वेडिंग में ईशा अंबानी अपनी मां का टू लेयर एमराल्ड डायमंड हार पहले ही रिपीट कर चुकी हैं। साथ ही ईयररिंग्स और मांग टीका भी एक जैसा ही है।