Lifestyle

इस लग्जरी रिजॉर्ट में अनंत-राधिका का हनीमून,किराया सुन हिल जाएगा दिमाग

Image credits: Instagram

अनंत-राधिका का हनीमून

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस वक्त ओलपिंक गेम्स 2024 के लिए पेरिस में है। इसी बीच मीडिय रिपोर्ट्स में सामने आया है कि दोनों एक लग्जरी रिसॉर्ट में हनीमून मना रहे हैं। 

Image credits: Instagram

हनीमून पर खर्च करे करोड़ों

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी में मुकेश अंबानी ने लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इसी बीच हनीमून में भी अंबानी फैमिली करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

Image credits: instagram

कोस्ट रिड में हनीमून मना रहा कपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका पेरिस में नहीं बल्कि कोस्ड रिडा में हनीमून और क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं। ये जगह काफी ज्यादा खूबसूरत है। 

Image credits: Pinterest

इस रिसॉर्ट में ठहरे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कासा लोस ओलास रिजॉर्ट में रुके हैं। जहां रुकना हर किसी के बस में नहीं है। ये जगह अपने रोमांटिक मौसम और शानदार व्यू के लिए फेमस है। 

Image credits: Pinterest

ओलास प्रीता खाड़ी के पास रिसॉर्ट

ये रिसॉर्ट ओलास प्रीता खाड़ी के पास स्थित है। जहां से शानदार व्यू देखने को मिलता हा। वहीं यहां से बड़ी-बड़ी चट्टाने और विराडोर का लग्जरी नेचर दिखता है,जिसे देख हर कोई खुश होता है। 

Image credits: Pinterest

कितना है रिजॉर्ट का किराया

वहीं इस आलीशान रिजॉर्ट में रुकना मीडिल क्लास के बस में नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिजॉर्ट में वन नाइट स्टे का किराया 31 हजार डॉलर यानी 26 लाख रुपये है। 

Image credits: Pinterest

दुनिया में छाई अनंत-राधिका की शादी

अनंत-राधिका की शादी की चर्चा दुनिया में हुई थी, इस शादी में देश-विदेश के कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे। 

Image credits: instagram

देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज

पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat

700 नदियों का घर बांग्लादेश, जानें इस मुल्क के अनकहें फैक्ट्स

गजब ट्रेंड में Janhvi Kapoor जैसे बैक ब्लाउज डिजाइन,साड़ी संग करें Try