गजब ट्रेंड में Janhvi Kapoor जैसे बैक ब्लाउज डिजाइन,साड़ी संग करें Try
Hindi

गजब ट्रेंड में Janhvi Kapoor जैसे बैक ब्लाउज डिजाइन,साड़ी संग करें Try

Hindi

जाह्नवी कपूर ब्लाउज डिजाइन

यंग जनरेशन के लिए जाह्नवी कपूर फैशन आइकॉन है। साड़ी से सूट तक वह बड़े सलीके से कैरी करती हैं। इसी बीच हम आपके लिए उनका बैक ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

अगर पतिदेव ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनने देते हैं तो जाह्नवी कपूर सा टाइनोट ब्लाउज चुनें। ये सिंपल सोबर लुक में भी स्टाइलिश लगते हैं। टेलर 500 रुपए में ये ब्लाउज सिल देगा।

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

स्लीवकट बैकलेस ब्लाउज

अगर साड़ी हैवी है तो जाह्नवी कपूर का स्लीवकट कट बैकलेस ब्लाउज चुनें। जहां सीक्वेन वर्क पर मोटी स्ट्रिप के साथ तीन इंच का बॉर्डर है। आप ऐसा ब्लाउड रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

पर्ल वर्क बैकलेस ब्लाउज

वहीं पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश हैं तो हॉल्टर नेक पर जाह्ववी कपूर का ये ब्लाउज काफी यूनिक है। जहां सीक्वेन वर्क है तो वहीं बैक में डिजाइन देते हिए लॉन्ग रो में पर्ल लगाए गए हैं। 

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

क्रॉप टॉप ब्लाउज

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद हैं तो जाह्नवी का क्रॉप टॉप ब्लाउज चुनें। उन्होंने प्लेन ग्रीन साड़ी सीक्वेन ग्रीन-सिल्वर लास्टिक ब्लाउज संग वियर किया है जहां ब्रॉड स्ट्रिप दी गई हैं। 

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

डबल डोरी ब्लाउज

बैक को ग्लैमरस बनाना है तो लहंगा-साड़ी पर जाह्नवी कपूर सा डबल डोरी ब्लाउज चुनें। ये सिंपल होने के साथ स्टाइलिश भी हैं। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

स्ट्रिप विद पट्टी ब्लाउज

जाह्नवी कपूर का गोल्डन ब्लाउज बेहद स्पेशल है। जिसे जूलरी से तैयार किया गया है। आप इसे स्टोनवर्क ब्लाउज से रिप्लेस कर सकती हैं। जहां बॉटम में पट्टी तो वन स्ट्रिप में बीट्स लगी हैं।

Image credits: insta-Janvhi Kapoor
Hindi

वी नेक ब्लाउज

अगर बैक ज्यादा चोड़ी है तो सिंपल की जगह वी नेक डिजाइन बैक में सिलवा सकती हैं। वहीं बॉटम में डोरी की बजाय हुक लगावाएं। स्लीवलेस पैर्टन पर ये ज्यादा प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta-Janvhi Kapoor

मायके में जमेगी धाक,रक्षाबंधन में पहनें 8 फुल स्लीव Embroidered Blouse

45+ में भी दिखेंगी प्रॉपर पटोला, स्टाइल करें अनपुमा सी साड़ी-ब्लाउज

दाग,मुहांसों और झुर्रियों की होगी छुट्टी, ट्राई करें Pumpkin Face Mask

महरानी जैसी चमकेंगी आप,जब पहनकर निकलेंगी ऐसी 10 हैंडलूम साड़ी