पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat
Hindi

पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat

पहलवान विनेश फोगाट की लव स्टोरी
Hindi

पहलवान विनेश फोगाट की लव स्टोरी

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इस समय बेहद चर्चा में हैं। ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश की लव स्टोरी बहुत शानदार है।

Image credits: instagram
पहलवान को दिल दे बैंठी थीं विनेश
Hindi

पहलवान को दिल दे बैंठी थीं विनेश

जापानी विश्व चैंपियन को ओलंपिक में हारने वाली विनेश फोगाट एक पहलवान से दिल हर बैठी थीं। विनेश को एक पहलवान से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी की। 

Image credits: instagram
रेलेवे में पहली बार मिले
Hindi

रेलेवे में पहली बार मिले

विनेश फोगाट ने पूर्व पहलवान सोमवीर राठी से शादी की। दोनों पहली बार रेलवे में मिले थे। दोनों ही रेलवे के लिए काम कर रहे थे। 

Image credits: instagram
Hindi

जब मुलाकातें बदल गई प्यार में

विनेश और सोमवारी राठी अक्सर मिलकर खूब बातें करते थे। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद परिवारों की सहमति से दोनों ने आठ फेरे लेकर शादी कर ली। 

Image credits: instagram
Hindi

दिल्ली एयरपोर्ट में शादी का प्रपोजल

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर जब विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो उन्हें बड़ा सरप्राइज मिला। विनेश फोगाट को सोमवारी ने दिल्ली एयरोर्ट में प्रपोज किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

शादी में लिए आठ फेरे

विनेश फोगात ने शादी के समय सात नहीं बल्कि आठ फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, बेटी खिलाओ मुहिम के नाम का था। वाकई विनेश का ये कदम दुनिया के लिए प्रेरणा है। 

Image credits: instagram
Hindi

एशियाई चैंपियनशिप में दो गोल्ड

विनेश फोगाट पर आज देश नाज कर रहा है। विनेश एशियाई चैंपियनशिप में दो गोल्ड के साथ ही कुश्ती में कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। 

Image credits: instagram

700 नदियों का घर बांग्लादेश, जानें इस मुल्क के अनकहें फैक्ट्स

गजब ट्रेंड में Janhvi Kapoor जैसे बैक ब्लाउज डिजाइन,साड़ी संग करें Try

मायके में जमेगी धाक,रक्षाबंधन में पहनें 8 फुल स्लीव Embroidered Blouse

45+ में भी दिखेंगी प्रॉपर पटोला, स्टाइल करें अनपुमा सी साड़ी-ब्लाउज