देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज
lifestyle Aug 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:X
Hindi
ओलपिंक 2024 से बाहर विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ओलपिंक 2024 के 50 किलो कैटेगिरी में फाइनल मुकाबले के लिए डिसक्वालीफाई हो गई हैं। नियमों के अनुसार उनका वेट 100 ग्राम ज्यादा था। इसके बाद उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा।
Image credits: X
Hindi
पीएम मोदी ने की विनेश की तारीफ
सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद विनेश फोगाट से देशवासियों को गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन ये आस भी टूट गईं। वहीं पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर विनेश की खेल की तारीफ की।
Image credits: X
Hindi
विनेश फोगाट की डाइट प्लान
फिलहाल विनेश के बाहर होने पर कई तरह की बातें हो रही है कि उनका वजन कैसे ज्यादा हो गया। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि वह कौन सी डाइट फॉलो करती थीं जो उन्हीं के लिए काल बन गयी।
Image credits: X
Hindi
ओलपिंक के लिए स्ट्रिक्ट डाइट
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओलपिंक के लिए वह कई महीनों से बेहद टाइट डाइट प्लान फॉलो कर रही थीं। उन्होंने चीनी-घी का सेवन बंद कर दिया था। वह केवल पोष्टिक चीजें लेती थीं।
Image credits: X
Hindi
विनेश फोगाट का ब्रेकफास्ट
विनेश फोगाट ब्रेकफास्ट में ज्यादातर फल अंडे और दलिया का सेवन करती थीं। उन्होंने हैवी कार्ब फूड भी लेना छोड़ दिया था।
Image credits: X
Hindi
लंच में देसी खाना
विनेश फोगाट लंच में देसी खाना लेती हैं। जिसमें चावल, दाल, सब्ज़ियाँ और रोटी शामिल होती है। वहीं इवनिंग स्नैक में वह प्रोटीन शेक और ड्राईफ्रूट्स लेना पसंद करती हैं।
Image credits: X
Hindi
डिनर में सूप का सेवन
वहीं विनेश फोगाट डिनर में सूप और सलाद का सेवन करती हैं। इसके साथ ही उन्हें डेयरी प्रोडेक्ट खूब पसंद हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह दिन में 2-3 किलो दूध पीती हैं।
Image credits: X
Hindi
चीट डे पर क्या खाती विनेश फोगाट
वहीं चीट डे पर विनेश फोगाट जंक फूड खाने की बजाय फेवरेट खाना पसंद करती हैं। वह प्रोटीन-कार्ब चीजें खाती हैं जो उनके मेटाबॉलिजम को ठीक रखने में मदद करता है।