देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज
Hindi

देसी डाइट फॉलो करती Vinesh Phogat, फेवरेट है ये सफेद चीज

ओलपिंक 2024 से बाहर विनेश फोगाट
Hindi

ओलपिंक 2024 से बाहर विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ओलपिंक 2024 के 50 किलो कैटेगिरी में फाइनल मुकाबले के लिए डिसक्वालीफाई हो गई हैं। नियमों के अनुसार उनका वेट 100 ग्राम ज्यादा था। इसके बाद उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा।

Image credits: X
पीएम मोदी ने की विनेश की तारीफ
Hindi

पीएम मोदी ने की विनेश की तारीफ

सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद विनेश फोगाट से देशवासियों को गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन ये आस भी टूट गईं। वहीं पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर विनेश की खेल की तारीफ की। 

Image credits: X
विनेश फोगाट की डाइट प्लान
Hindi

विनेश फोगाट की डाइट प्लान

फिलहाल विनेश के बाहर होने पर कई तरह की बातें हो रही है कि उनका वजन कैसे ज्यादा हो गया। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि वह कौन सी डाइट फॉलो करती थीं जो उन्हीं के लिए काल बन गयी।

Image credits: X
Hindi

ओलपिंक के लिए स्ट्रिक्ट डाइट

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओलपिंक के लिए वह कई महीनों से बेहद टाइट डाइट प्लान फॉलो कर रही थीं। उन्होंने चीनी-घी का सेवन बंद कर दिया था। वह केवल पोष्टिक चीजें लेती थीं।

Image credits: X
Hindi

विनेश फोगाट का ब्रेकफास्ट

विनेश फोगाट ब्रेकफास्ट में ज्यादातर फल अंडे और दलिया का सेवन करती थीं। उन्होंने हैवी कार्ब फूड भी लेना छोड़ दिया था। 

Image credits: X
Hindi

लंच में देसी खाना

विनेश फोगाट लंच में देसी खाना लेती हैं। जिसमें चावल, दाल, सब्ज़ियाँ और रोटी शामिल होती है। वहीं इवनिंग स्नैक में वह प्रोटीन शेक और ड्राईफ्रूट्स लेना पसंद करती हैं। 

Image credits: X
Hindi

डिनर में सूप का सेवन

वहीं विनेश फोगाट डिनर में सूप और सलाद का सेवन करती हैं। इसके साथ ही उन्हें डेयरी प्रोडेक्ट खूब पसंद हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह दिन में 2-3 किलो दूध पीती हैं। 

Image credits: X
Hindi

चीट डे पर क्या खाती विनेश फोगाट

वहीं चीट डे पर विनेश फोगाट जंक फूड खाने की बजाय फेवरेट खाना पसंद करती हैं। वह प्रोटीन-कार्ब चीजें खाती हैं जो उनके मेटाबॉलिजम को ठीक रखने में मदद करता है। 

Image credits: X

पहलवानों की टकराई रेलवे में नजर,8 फेरे ले दुल्हन बनी थीं Vinesh Phogat

700 नदियों का घर बांग्लादेश, जानें इस मुल्क के अनकहें फैक्ट्स

गजब ट्रेंड में Janhvi Kapoor जैसे बैक ब्लाउज डिजाइन,साड़ी संग करें Try

मायके में जमेगी धाक,रक्षाबंधन में पहनें 8 फुल स्लीव Embroidered Blouse