700 करोड़ का विला,18 करोड़ की घड़ी,इन चीजों के शौकीन हैं Anant Ambani
Hindi

700 करोड़ का विला,18 करोड़ की घड़ी,इन चीजों के शौकीन हैं Anant Ambani

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों 12 जुलाई को शादी रचाएंगे लेकिन उससे पहले दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में शुरू हो गए हैं। 

Image credits: Social media
जामनगर में 3 दिन तक प्री-वेडिंग फंक्शन
Hindi

जामनगर में 3 दिन तक प्री-वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक जामनगर में चलेंगे। जिसमें देश-विदेश की हस्तियां भाग लेंगी। पॉप सिंगर रिहाना से लेकर मार्क जुकरबर्ग भी भारत आएंगे।

Image credits: social media
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की लव स्टोरी
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की लव स्टोरी

अनंत-राधिका बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। अनंत राधिका को अपनी बैकबोन मानते हैं। इसके साथ ही दोनों लग्जरी लाइफ जीते हैं। अनंत को महंगी वॉच तो राधिका को हैंडबैग्स का शौक है।

Image credits: Social media
Hindi

महंगी घड़ियों का कलेक्शन

अनंत अंबानी के पास एक से बढ़कर वॉच कलेक्शन हैं। उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल प्रोग्राम में Patek Philippe की गैंडमास्टर घड़ी पहनी थी। जिसकी कीमत 18 करोड़ रूपए थी। 

Image credits: Social media
Hindi

बेटे नाम पर मुकेश अंबानी ने खरीदा विला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी ने दुबई में समुद्र किनारे एक आलीशान विला खरीदा है। ये विला उन्होंने अनंत अंबानी के नाम किया है। विला की कीमत 700 करोड़ रुपए है। 

Image credits: social media
Hindi

अनंत अंबानी का कार कलेक्शन

अनंत अंबानी मां नीता अंबानी की तरह महंगी कारों का शौक है। मर्सिडीज बेंज-रेंज रोवर,BMW के लेटेस्ट एडिशन है। जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। अनंत अक्सर इन्ही गाड़ियों में देखे जाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट की शादी का इंतजार

प्री वेडिंग फंक्शन के बाद 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधेंगे। जिसका इंतजार सभी को है। फैंस दोनों को ब्राइडल लुक में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। 

Image credits: social media

अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर भी आए नज़र

करोड़ों के हैंडबैग्स की शौकीन Radhika Merchant,सास को भी देती मात

क्यों होता है Leap Year? मोहब्बत से कनेक्शन,इज़हार न करने पर जुर्माना

Radhika Merchant ने प्री वेडिंग फंक्शन में पहना दीपिका जैसा सूट?