अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर भी आए नज़र
Hindi

अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे सितारे, अमेरिकन सिंगर भी आए नज़र

दबंग अंदाज में दिखे भाईजान सलमान खान
Hindi

दबंग अंदाज में दिखे भाईजान सलमान खान

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए सलमान खान पहुंच चुके हैं। जामनगर पहुंचते ही फैंस को उनका दबंग लुक दिखाई पड़ा।सलमान खान ने प्रिंटेड शर्ट के साथ जींस पहनी थी।

Image credits: virender
अर्जुन कपूर का डैसिंग लुक
Hindi

अर्जुन कपूर का डैसिंग लुक

एयरपोर्ट में एक्टर अर्जुन कपूर भी फैंस को मुस्काराते दिखे। अर्जुन कपूर का बियर्ड लुक डैसिंग लग रहा था।

Image credits: virender
सिंपल एंड सोबर लुक में दिखे बड़े भाई आकाश अंबानी
Hindi

सिंपल एंड सोबर लुक में दिखे बड़े भाई आकाश अंबानी

अनंत अंबानी के बड़े भाई आकाश अंबानी येलो प्लेन शर्ट में स्पॉट हुए। 

Image credits: virender
Hindi

म्यूजीशियन Adam Blackstone का जमेगा रंग

वर्सेटाइल म्यूजीशियन Adam Blackstone जामनगर पहुंच चुके हैं। Adam को निकी मिनाज के संगीत निर्देशक के रूप में जाना जाता है। 

Image credits: virender
Hindi

J. Brown ने फैंस का किया अभिवादन

अमेरिकिन सिंगर और सॉन्गराइटर J. Brown भी जामनगर में नज़र आए। J. Brown ने फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

Image credits: virender
Hindi

जामनगर के लिए निकल चुके रणबीर कपूर

रणबीर कपूर फैमिली के साथ जामनगर निकल चुके हैं। साथ में नीतू कपूर, आलिया भट्ट और राहा भी एयरपोर्ट में दिखाई दिए। 

Image credits: virender

करोड़ों के हैंडबैग्स की शौकीन Radhika Merchant,सास को भी देती मात

क्यों होता है Leap Year? मोहब्बत से कनेक्शन,इज़हार न करने पर जुर्माना

Radhika Merchant ने प्री वेडिंग फंक्शन में पहना दीपिका जैसा सूट?

हेल्थ इश्यूज में राधिका ने दिया साथ, अनंत के लिए हैं सपनों की रानी!